
10 लाख रुपये में नई कार खरीदने का है विचार? इन SUVs से बेहतर कुछ नहीं
क्या है खबर?
वर्तमान में भारतीय बाजार में SUVs की जबरदस्त मांग है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) की रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई में बिकने वाली हर दो कारों में से एक SUV रही है।
दरअसल, इस सेगमेंट की कारों में मिलने वाला केबिन स्पेस और दमदार इंजन इन्हें पैसा वसूल बनाते हैं। यहां हम इस लेख में 10 लाख रुपये तक की कीमत में मिलने वाली ऐसी ही कारों की लिस्ट लेकर आए है।
#1
टाटा नेक्सन
टाटा मोटर्स की नेक्सन बिक्री के मामले में पिछले कई महीनों से लगातार देश की नबर एक SUV बनी हुई है।
इस कार ने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट की व्यस्क श्रेणी में अधिकतम 17 में से 16.6 अंकों के साथ पांच स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल की है।
यह 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन के दो विकल्पों में उपलब्ध है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.60 लाख रुपये से शुरू होती है।
#2
हुंडई वेन्यू
हुंडई ने अपनी कॉम्पैक्ट साइज SUV वेन्यू को कुछ महीने पहले नए अवतार में लॉन्च किया था। नये मॉडल के साथ इसकी बिक्री में भी अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
यह भी दो इंजन विकल्प में उपलब्ध है। इनमें पहला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 83hp की पावर जनरेट करता है। दूसरा, 1.5 लीटर डीजल इंजन है और तीसरा 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है।
इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.53 लाख रुपये रखी गई है।
#3
महिंद्रा बोलेरो
महिंद्रा बोलेरो इन SUVs की लिस्ट में सबसे बड़ी कार है। यह आपको 10 लाख रूपये की कीमत पर सात सीटों वाला बड़ा केबिन देती है।
इसमें 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 75bhp की अधिकतम पावर के साथ 210Nm का अधिकतम टॉर्क बनाने की क्षमता रखता है। यह पांच स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ आती है।
इस SUV की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9.20 लाख रुपये रखी गई है।
#4
मारुति ब्रेजा
मारुति सुजुकी ने ब्रेजा का फेसलिफ्ट मॉडल 30 जून को लॉन्च किया था, जिसमें कंपनी ने पहली बार कई ऐसे फीचर्स दिए हैं जो इस सेगमेंट की गाड़ियों में देखने को नहीं मिलते हैं।
गौरतलब है कि यह मारुति की पहली कार है जो इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ बाजार में उपलब्ध है।
कंपनी ने नई ब्रेजा फेसलिफ्ट की एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से 13.80 लाख रुपये तक रखी है।
#5
टाटा पंच
टाटा पंच पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुई थी। इसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट की व्यस्क श्रेणी में 17 में से सर्वाधिक 16.45 अंक के साथ पांच स्टार प्राप्त हैं।
इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 84.4bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
टाटा पंच की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.92 लाख रुपये है। यह इस रेंज की सबसे किफायती SUV है, जिसका AMT वेरिएंट भी 7.29 लाख रुपये की कीमत में उपलब्ध है।