पिछले महीने इन इलेक्ट्रिक गाड़ियों का चला जादू, जानिए टॉप लिस्ट में किसने बनाई जगह
तेल की बढ़ती कीमतों के कारण लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ रुख करना शुरू कर चुके हैं। हर महीने इनकी हजारों यूनिट्स की खरीदारी हो रही है। आज हम आपके लिए फरवरी में खरीदी गई टॉप इलेक्ट्रिक गाड़ियों की जानकारी लेकर आए हैं। इसमें टाटा नेक्सन EV ने बाजी मारी है। वहीं, लिस्ट में MG ZS EV, महिंद्रा ई-वेरिटो, हुंडई कोना जैसी गाड़ियों शामिल हैं। आइए, इनकी बिक्री के आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
टाटा नेक्सन EV
फरवरी में टाटा मोटर्स ने नेक्सन EV की 2,264 यूनिट बेची हैं। बता दें कि फरवरी, 2021 में बेची गयी 434 यूनिट की तुलना में यह 421 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने दो साल पहले इसे लॉन्च किया था, जिसके बाद से अब तक इसकी 13,500 से अधिक यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। यह कार 9.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा है।
MG ZS EV
पिछले महीने MG मोटर्स ने अपनी ZS इलेक्ट्रिक कार की 38 यूनिट्स की बिक्री की है। हालांकि, जनवरी, 2022 की तुलना में कंपनी को नुकसान हुआ है। इस दौरान कंपनी ने इस कार की 90 यूनिट्स की बिक्री की थी। पिछले हफ्ते ही कार का फेसलिफ्ट वेरिएंट भारत में लॉन्च हुआ है। मौजूदा ZS EV प्रति चार्ज 262 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। वहीं, नया फेसलिफ्टेड मॉडल यह एक बार चार्ज करने पर 439 किलोमीटर चलने में सक्षम होगा।
महिंद्रा ई-वेरिटो
महिंद्रा की इलेक्ट्रिक सेडान ई-वेरिटो की कुल 12 यूनिट पिछले महीने बिकी। वर्तमान में महिंद्रा अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर काम कर रही है और जल्द ही तीन नई गाड़ियां लॉन्च करने वाली है। कंपनी इनका टीजर जारी कार चुकी है। बता दें कि बीते साल महिंद्रा ने घोषणा की थी कि वह इस दशक के अंत तक भारत में 16 इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करेगी। इसमें से आठ इलेक्ट्रिक SUV होगी।
हुंडई कोना
पिछले महीने हुंडई कोना की केवल 7 यूनिट्स की बिक्री हुई है। बता दें कि कंपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर काम कर रही है और जल्द ही कुछ नए मॉडल्स पेश करेगी। इसमें वेन्टीलेटेड सीटों के साथ 5-सीटर केबिन, पावर विंडो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, छह एयरबैग और 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी दिया गया है। वाहन में 39.2kWh की बैटरी के साथ सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 134.14hp की पावर और 394.91Nm का टॉर्क जनरेट करती है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
जानकारी के लिए आपको बता दें कि पिछले महीने भारतीय बाजार में BYeD 6 की 10 यूनिट, ऑडी ईट्रान की 7 यूनिट, जगुआर आई-पेस की 6 यूनिट, मर्सिडीज EQC और पोर्शे टायकन की 6 यूनिट बेची गयी हैं।