टाटा टिगोर CNG का सबसे किफायती XM वेरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत 7.40 लाख रुपये
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी बेस्ट सेलिंग CNG कार टाटा टिगोर का सबसे किफायती XM वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। अब तक यह iCNG कार केवल दो वेरिएंट XZ और XZ-प्लस में उपलब्ध थी। हालांकि, यह अब XM वेरिएंट में भी आई है। कार के लगभग सभी फीचर्स इसके मौजूदा मॉडल के समान ही हैं। आपको बता दें कि यह मौजूदा वेरिएंट की तुलना में 50,000 रूपये सस्ती है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
कैसा है इस कार का लुक?
डिजाइन की बात करें तो नए किफायती XM वेरिएंट्स का लुक इसके मौजूदा मॉडल के समान ही है। इसमें प्रोजेक्टर LED हेडलैंप के साथ बंपर इंटीग्रेटेड LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) दिए गए हैं। कंपनी ने अपनी iCNG XM वेरिएंट को चार रंगों- एरिजोना ब्लू, डीप रेड, ओपल वाइट और डायटोना ग्रे के विकल्प में लॉन्च किया है। इसे CNG का बैगिंग के साथ लाया गया है। साथ ही इसमें 14-इंच के एलाय व्हील्स भी दिए गए हैं।
पावरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी
पावरट्रेन की बात करें तो टाटा टिगोर में 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 86PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, कार का XM CNG मॉडल समान इंजन के साथ 73PS की पावर जनरेट करने में सक्षम है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स के साथ भी जोड़ा गया है। CNG किट की वजह से इसका कर्ब वेट 100 किलोग्राम बढ़ गया है।
कार के केबिन में दिए गए हैं ये फीचर्स
टाटा टिगोर CNG में प्रीमियम अपहोल्स्ट्री के साथ आकर्षक केबिन दिया गया है, जिसमें हरमन-ट्यून का बेहतरीन ऑडियो सिस्टम, ब्लू एक्सेंट और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील मिलता है। कार में एंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले और IRA कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी उपलब्ध है। वहीं, यात्रियों की सुरक्षा के लिए ऑप्शनल रियर पार्किंग कैमरा, ट्विन एयरबैग, पार्किंग सेंसर और EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिए गए हैं।
क्या है इस गाड़ी की कीमत?
बता दें कि भारतीय बाजार में नई टिगोर XM को 7.40 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं, इसके XZ मॉडल की शुरूआती कीमत 7.89 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है।
न्यूजबाइट्स प्लस
जानकारी के लिए आपको बता दें कि कंपनी जल्द ही अपनी SUV हैरियर का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में इसे भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टाटा हैरियर के फीचर्स में बदलाव के साथ-साथ इसके इंजन विकल्पों में भी विस्तार करेगी। गौरतलब है कि मौजूदा समय में यह कार सिर्फ डीजल वेरिएंट में ही उपलब्ध है।हालांकि, अब यह पेट्रोल इंजन में भी आएगी।