जून में कैसी रही दिग्गज वाहन निर्माता महिंद्रा और टोयोटा की देश में बिक्री?
देश में जबरदस्त कारें बनाने वाली दिग्गज कंपनी महिंद्रा और टोयोटा ने जून माह की अपनी बिक्री रिपोर्ट जारी कर दी है। महिंद्रा ने कारों की बिक्री के मामले में इस महीने चौथा और टोयोटा ने छठा स्थान हासिल किया है। हाल ही में महिंद्रा अपनी स्कॉर्पियो N और टोयोटा अपनी अर्बन क्रूजर हाईराइडर जैसी SUVs लेकर आई हैं। इनसे आगामी महीनों में दोनों कंपनियों की बिक्री में जबरदस्त इजाफे की उम्मीद है।
कैसी रही पिछले साल जून की तुलना में इस बार बिक्री
महिंद्रा ने पिछले साल जून की तुलना में इस साल पैसेंजर वाहनों की बिक्री में 58.93 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। कंपनी ने इस जून में 26,880 यूनिट्स की बिक्री की है, जो एक साल पहले 16,913 यूनिट्स की रही थी। टोयोटा ने इस जून में पिछले साल की अपेक्षा 87 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की है। पिछले साल जून में कंपनी मे 8,801 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो इस साल बढ़कर 16,500 यूनिट्स हो गई है।
कैसी रही मई की तुलना में इनकी बिक्री?
इन कंपनियों की माह-दर-माह सेल्स में मामूली बदलाव दर्ज किया गया है। महिंद्रा ने इसमें गिरावट दर्ज की तो टोयोटा को इसमें इजाफा हुआ। इस साल जून में मई तुलना में महिंद्रा की बिक्री 24 यूनिट्स कम रही है। मई में यह आंकड़ा 26,904 यूनिट्स की बिक्री का था। टोयोटा ने मई के मुकाबले जून में 6,284 यूनिट्स कारों की अधिक बिक्री की है। मई में यह आंकड़ा 10,216 यूनिट्स का रहा था।
क्या कहना है कंपनियों का बिक्री को लेकर?
टोयोटा के सेल्स एसोसिएट और वाइस प्रेसिडेंट, अतुल सूद का कहना है कि नई टोयोटा ग्लैंजा को ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और आशा है आगे भी अच्छे बुकिंग ऑर्डर मिलते रहेंगे। इसके अलावा, इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर जैसे सेगमेंट लीडर्स की मांग अपने चरम पर है। महिंद्रा ग्रुप की ऑटोमोटिव डिवीजन के अध्यक्ष विजय नाकरा ने बताया है कि कंपनी को इस साल की दूसरी तिमाही (अप्रैल से जून) में बाजार से अच्छी मांग मिली है।
महिंद्रा की सभी सेगमेंट में बिक्री
महिंद्रा ने जून, 2022 में 26,620 SUVs और कमर्शियल व अन्य सेगमेंट के वाहनों की कुल मिलाकर 54,096 यूनिट्स की बिक्री की है। यह पिछले साल की तुलना में 64% की वृद्धि है।