कार केयर टिप्स: रात में कार चलाना होगा आसान, हेडलाइट्स को ऐसे रखें चमकदार
रात के समय कार ड्राइविंग चुनौती भरा काम है। ऐसे में अगर कार की हेडलाइट्स अच्छी रोशनी नहीं दे रही हैं तो यह और भी मुश्किल हो जाता है। हेडलाइट की चमकदार रोशनी से रात में सड़क का दृश्य स्पष्ट दिखाई देता है और आप सुरक्षित ड्राइविंग कर सकते हैं। इसलिए बेहद जरूरी है कि कार की हेडलाइट को दुरुस्त रखा जाए। आइये जानते हैं कैसे आप गाड़ी की हेडलाइट को हमेशा चमकदार बनाए रख सकते हैं।
हेडलाइट्स की नियमित करते रहें सफाई
कार की हेडलाइट में समय के साथ गंदगी, मलबा जमा होने लगता है, जिससे रोशनी की चमक फीकी पड़ने लगती है। इसके लिए हेडलाइट्स की डिटर्जेंट और पानी से नियमित सफाई करें। हेडलाइट्स पुरानी होने पर धुंधली रोशनी देने लगती है, जो रात के समय दुर्घटना का कारण बन सकती हैं। इसलिए इन्हें अच्छी गुणवत्ता वाली हेडलाइट्स से बदलवा दें। आप LED या HID हेडलाइट्स भी लगवा सकते हैं, जो कम ऊर्जा खपत के साथ अच्छी रोशनी भी देती हैं।
सही रोशनी के लिए लाइट्स की बैलेंसिंग जरूरी
रात में कार की बेहतर ड्राइविंग के लिए हेडलाइट्स की सही बैलेंसिंग भी जरूरी है। गलत एलाइनमेंट सामने वाले वाहन चालक की आंखों को चौंधियाने का कारण बन सकती हैं। ऐसे में इनकी सही बैलेंसिंग कराने की जरूरत है। साथ ही अधिक वाट क्षमता वाले बल्व लगाना भी रोशनी बढ़ाने में सहायक हो सकता है। हेडलाइट से पर्याप्त रोशनी नहीं मिलने पर आप सहायक लाइट्स भी लगवा सकते हैं। लाइट्स की मैकेनिक से समय पर जांच भी कराना जरूरी है।