बजाज इलेक्ट्रिक बाइक शेयरिंग प्लेटफॉर्म युलु में करेगी करोड़ों का निवेश, जानिए क्या होगा उपयोग
दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो ने इलेक्ट्रिक बाइक शेयरिंग प्लेटफॉर्म युलु में अतिरिक्त 45.75 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है। लास्ट-माइल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप युलु ने कहा कि उसने लगभग 160 करोड़ रुपये का कुल निवेश हासिल किया है। इक्विटी फंडिंग में शेयरों की पेशकश के माध्यम से बजाज और मैग्ना से यह निवेश प्राप्त हुआ है, दोनों ई-बाइक शेयरिंग प्लेटफॉर्म में प्राथमिक निवेशक हैं। बजाज के पास अब युलु बाइक्स में लगभग 19 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
नए निवेश से कंपनी करेगी सर्विस का विस्तार
युलु बाइक्स के अनुसार, कंपनी ने पिछले एक साल में राजस्व में 5 गुना उछाल दर्ज किया है। युलु बाइक्स ने कहा है कि वह इस निवेश का उपयोग अपने EV लाइनअप, उत्पाद और प्रौद्योगिकी नवाचार के विस्तार के अलावा विकास पर करेगी। कंपनी वर्तमान में दिल्ली, गुरूग्राम, मुंबई, नवी मुंबई और बेंगलुरू जैसे शहरों में 30,000 इलेक्ट्रिक बाइक चलाती है। कंपनी को लगता है कि नए निवेश से उसकी सर्विस को और बढ़ावा मिलेगा।
पिछले कुछ महीनों में बढ़ी युलु की मांग
युलु बाइक्स के सह-संस्थापक और CEO अमित गुप्ता ने कहा, "पिछली कुछ तिमाहियों में युलु की मांग में तेजी देखी गई है। विशेष रूप से, हमारी शेयरिंग EV सर्विस ने शहरी डिलीवरी परिदृश्य को बदल दिया है।" कंपनी ने जोमैटो जैसे 50,000 से अधिक डिलीवरी भागीदारों को अपनी सर्विस से लाभान्वित करने का दावा किया है। बता दें, पिछले साल कंपनी ने भारत में पहला युलु व्यान इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 55,555 रुपये (एक्स-शोरूम) है।