कावासाकी एलिमिनेटर 450 बाइक 8 दिसंबर को होगी लॉन्च, मिलेंगे ये फीचर
दोपहिया वाहन निर्माता कावासाकी अगले सप्ताह अपनी एलिमिनेटर 450 बाइक को गोवा में आयोजित होने वाले 2023 इंडिया बाइक वीक (IBW) में 8 दिसंबर को लॉन्च कर सकती है। पिछले दिनों कंपनी ने सोशल मीडिया पर इसका एक टीजर जारी कर संकेत दिए हैं, हालांकि इसमें बाइक के नाम का खुलासा नहीं किया गया। तस्वीर में नजर आया व्हील डिजाइन, फ्रंट डिस्क प्लेसमेंट और सिल्हूट कावासाकी एलिमिनेटर 450 से मेल खाते हैं। यह कंपनी की सबसे किफायती क्रूजर बाइक होगी।
पहले बजाज की साझेदारी में आती थी एलिमिनेटर
एलिमिनेटर भारत में 2 दशक बाद वापसी करेगी क्योंकि इसे 2001 में बजाज के साथ साझेदारी में बेचा गया था, लेकिन कावासाकी-बजाज साझेदारी खत्म होने के बाद एलिमिनेटर को बजाज एवेंजर नाम से पेश किया गया। टीजर से पता चलता है कि बाइक को नए अवतार में उतारा जाएगा। इसमें ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक मिलेंगे। महज 176 किलोग्राम के वजन के साथ यह 450cc क्रूजर सेगमेंट में काफी हल्की बाइक है।
ऐसा होगा नई एलिमिनेटर का इंजन
कावासाकी एलिमिनेटर 450 में 451cc क्षमता का नया इंजन मिलेगा, जो 9,000rpm पर 45.4ps की पावर और 6,000rpm पर 42.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन शॉक्स एब्जॉर्बर यूनिट मिलेगी। इस क्रूजर बाइक की कीमत लगभग 5.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी। यह कावासाकी निंजा 400 के ऊपर और कावासाकी Z650 के नीचे स्थित होगी और इसका मुकाबला कीवे V302C होगा।