मारुति सुजुकी की छोटी कारों में घट रही बाजार हिस्सेदारी, जानिए कितनी कम हुई
ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी ने कहा है कि मारुति सुजुकी छोटी कारों के क्षेत्र में बाजार हिस्सेदारी खो रही है। हालांकि, कार बिक्री के मामले में वह अभी भी बाजार में अग्रणी बनी हुई है। मैक्वेरी ने एक नोट में लिखा है कि 4-7 लाख रुपये बेस मॉडल प्राइस सेगमेंट में मारुति की बाजार कम हो रही है, जिसमें हैचबैक और माइक्रो SUV शामिल हैं। साथ ही आने वाले समय में छोटी कारों की मांग कम रहने की आशंका जताई है।
वित्त वर्ष 2021 की तुलना में इतनी घटी हिस्सेदारी
चालू वित्त वर्ष में 4-7 लाख रुपये की मूल्य सीमा में मारुति की बाजार हिस्सेदारी वित्तीय वर्ष 2021 की 67 फीसदी की तुलना में घटकर 58 फीसदी रह गई है। मैक्वेरी का मानना है कि माइक्रो-SUV बाजार हिस्सेदारी में सुधार कर सकती हैं, लेकिन वितरण और माइलेज मारुति सुजुकी के लिए समस्या बनी हुई है, जो जोखिम पैदा करती हैं। मारुति के अनुसार, बढ़त का एक प्रमुख जोखिम एंट्री-लेवल कार सेगमेंट मांग में सुधार और उसके बाद की रिकवरी है।
SUV बनी ग्राहकों की पहली पसंद
ब्रोकरेज ने लिखा, "हालांकि, यह एक उल्टा जोखिम है, लेकिन हमारे विचार में निवेशक भारतीय छोटी कार सेगमेंट के बदलते परिदृश्य को नजरअंदाज कर रहे हैं।" मैक्वेरी ने कहा, SUV के लिए खरीदारों की बढ़ती प्राथमिकता, माइक्रो-SUV में मॉडल्स कई विकल्प, बेहतर सुरक्षा रेटिंग और बेहतर फीचर मारुति सामने कड़ी चुनौती पेश करेंगे। यही कारण है कि पिछले 12 महीनों में मारुति के शेयरों को टाटा मोटर्स, TVS मोटर और हीरो मोटोकॉर्प की तुलना में कम बढ़त मिली है।