यामाहा FZ-X बाइक का क्रोम वेरिएंट लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
दोपहिया वाहन निर्माता यामाहा ने FZ-X बाइक को क्रोम कलर स्कीम में पेश किया। इस वेरिएंट की पहली 100 ऑनलाइन बुकिंग करने वाले ग्राहकों को मोटरसाइकिल की डिलीवरी पर कैसियो G-शॉक घड़ी फ्री मिलेगी। क्रोम मॉडल के अलावा यामाहा FZ-X काले रंग में भी आती है। इसे यामाहा इंडिया की वेबसाइट से 2,000 रुपये में बुक कर सकते हैं। यामाहा का कहना है कि डिलीवरी स्टॉक उपलब्धता पर आधारित होगी, जिसमें करीब 45 दिन का समय लग सकता है।
FZ-X बाइक में मिलते हैं ये फीचर
यामाहा FZ-X एक रेट्रो बाइक है, जिसमें DRLs के साथ क्रोम के LED हेडलैंप, LED टर्न इंडिकेटर्स और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। दोपहिया वाहन में रियर मडगार्ड और निचले इंजन गार्ड के साथ मोबाइल चार्ज करने के लिए एक चार्जर भी दिया गया है। बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और साइड स्टैंड सेंसर मिलता है। इसके अलावा, रियर डिस्क ब्रेक के साथ फ्रंट में सिंगल-चैनल ABS की सुविधा दी गई है।
इतनी है नए वेरिएंट की कीमत
यामाहा FZ-X में 149cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 7,250rpm पर 12.4ps की पावर और 5,500rpm पर 13.3Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। सस्पेंशन के लिए बाइक में आगे इनवर्टेड टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर मिलता है। यामाहा ने भारतीय बाजार में क्रोम कलर वेरिएंट को 1,39,700 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है।