रिवोल्ट RV400 का स्टेल्थ ब्लैक एडिशन लॉन्च, कीमत 1.50 लाख रुपये
इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता रिवोल्ट मोटर्स ने अपनी RV400 बाइक को नए स्टेल्थ ब्लैक एडिशन में लॉन्च कर दिया है। नए ब्लैक एंड सिल्वर रंग में यह मॉडल मौजूदा बाइक से अधिक प्रीमियम लगती है। इसमें कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। यह एक लिमिटेड एडिशन बाइक होगी और कंपनी इस बाइक का उत्पादन सीमित संख्या में करेगी। बता दें कि फुल चार्ज में यह बाइक 150 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है।
कैसी दिखती है रिवोल्ट RV400 बाइक?
रिवोल्ट मोटर्स ने अपनी इस बाइक को लाइटवेट सिंगल कार्डल फ्रेम पर डिजाइन किया है। इसमें एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक स्टेप-अप सिंगल-पीस सीट, एक पिलर ग्रैब रेल और ओवल शेप की हेडलाइट है। इसके अलावा बाइक में LED प्रोजेक्टर हेडलाइट, LED टेललाइट्स, DRLs, टर्न सिंगल लैंप और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ऑल-LED लाइटिंग सेटअप के अलावा बाइक एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 17-इंच के अलॉय व्हील्स को भी सपोर्ट करती है।
150 किलोमीटर की रेंज देती है यह बाइक
रिवोल्ट RV400 स्टेल्थ ब्लैक एडिशन के पावरट्रेन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 3kWh बैटरी पैक उपलब्ध है, जो 170Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इस बैटरी को एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। इस बाइक को फुल चार्ज होने में 4.5 घंटे का समय लगता है। इको मोड में यह बाइक 150 किलोमीटर, नॉर्मल मोड में 100 किलोमीटर और स्पोर्ट मोड में 85 किलोमीटर प्रति चेंज की रेंज देती है।
इन फीचर्स के साथ आती है रिवोल्ट RV400 बाइक
राइडर की सुरक्षा और रिवोल्ट RV400 बाइक को सड़कों पर बेहतर हैंडलिंग प्रदान करने के लिए इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ-साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं। लेटेस्ट बाइक के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ एक मोनो-शॉक यूनिट जोड़ा गया है। यह सेटअप बेहद आरामदायक है और इससे राइडर को थकान भी नहीं होती।
कैसे खरीदें यह बाइक?
RV400 बाइक के नए स्टेल्थ ब्लैक एडिशन मॉडल को 1.50 लाख रुपये एक्स-शोरूम पर लॉन्च किया गया है, जो इस बाइक के स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में 5,000 रुपये अधिक है। इसकी डिलीवरी अक्टूबर से शुरू होगी। RV400 बाइक को खरीदने के लिए कंपनी की वेबसाइट पर इसकी बुकिंग की जा सकती है। यहां आपको अपना ई-मेल आईडी डाल कर "नोटिफाई मी" बटन दबाना पड़ता है। रिवॉल्ट मोटर्स बैटरी बदलने के लिए स्टेशन सुविधा भी मुहैया कराती है।