Page Loader
BYJU'S से लेकर FTX तक, 44 स्टार्टअप फाउंडर्स की संपत्ति हुई आधी- रिपोर्ट
फोर्ब्स ने 44 फाउंडरों की लिस्ट जारी की है जिनकी संपत्ति बीते एक साल में आधी हो गई

BYJU'S से लेकर FTX तक, 44 स्टार्टअप फाउंडर्स की संपत्ति हुई आधी- रिपोर्ट

लेखन रजनीश
Feb 21, 2023
08:14 pm

क्या है खबर?

कुछ समय पहले तक BYJU'S और FTX जैसे स्टार्टअप्स और उनके फाउंडर्स के नाम की धूम थी। इनके ब्रांड तेजी से बढ़ रहे थे और जगह-जगह इनके विज्ञापन देखने को मिल रहे थे, लेकिन अब इन फाउंडर्स की संपत्ति में तेजी से गिरावट देखी जा रही है। फोर्ब्स मैगजीन ने हाल ही में दुनिया के ऐसे 44 स्टार्टअप फाउंडर्स की लिस्ट जारी की, जिन्होंने पिछले एक साल में अपनी आधी संपत्ति खो दी।

फोर्ब्स

लिस्ट में ये बड़े नाम शामिल

इन फाउंडरों में BYJU'S के फाउंडर बायजू रवींद्रन और दिव्या गोकुलनाथ का नाम शामिल है। इनके अलावा क्रिप्टो प्लेटफॉर्म FTX के फाउंडर सैम बैंकमैन फ्राइड और गैरी वैंग, कैनव फाउंडर क्लिफ ओबरेक्ट और डिजिटल करेंसी ग्रुप के फाउंडर बैरी सिलबर्ट भी लिस्ट में शामिल हैं। मार्च, 2022 के अंत में इन 44 फाउंडर्स की कुल संपत्ति 190 अरब डॉलर (लगभग 15.730 लाख करोड़ रुपये) थी, जो अब घटकर 94 अरब डॉलर (लगभग 7.78 लाख करोड़ रुपये) हो गई है।

स्टार्टअप्स

बीते एक साल में फाउंडर ने खोई 7.94 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति

रिपोर्ट की मानें तो बीते एक साल में इन फाउंडर्स ने अपनी कुल 96 अरब डॉलर (लगभग 7.94 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति खो दी है। सबसे अधिक नुकसान FTX के दोनों फाउंडर सैम बैंकमैन फ्राइड और गैरी वैंग और डिजिटल करेंसी ग्रुप के फाउंडर बैरी सिलबर्ट को हुआ है। उनकी संपत्ति लगभग निल यानी शून्य हो गई है। एक साल पहले तक ये तीनों ही फाउंडर अरबों डॉलर के मालिक थे।

नुकसान

44 में से 12 फाउंडर चीन से

ऑनलाइन पेमेंट स्टार्टअप चेकआउट डॉट कॉम के फाउंडर गुइलाउम पोसाज की संपत्ति बीते एक साल में 69 प्रतिशत घटकर 7.2 अरब डॉलर (59,600 करोड़ रुपये) पर आ गई है, वहीं रिवोलूट के फाउंडर निक स्टोरोन्स्की की संपत्ति बीते एक साल में 54 प्रतिशत घटकर 3.3 अरब डॉलर (27,300 करोड़ रुपये) रह गई है। इन 44 फाउंडरों में से 12 फाउंडर चीन से हैं और उन्हें अपनी चीनी सरकार के टेक कंपनियों पर सख्ती बरतने के चलते नुकसान सहना पड़ा है।

बायजू

BYJU'S के फाउंडर्स की संपत्ति में 31 प्रतिशत गिरावट

BYJU'S के रवींद्रन और दिव्या गोकुलनाथ की कुल संपत्ति एक साल पहले 3.6 अरब डॉलर (29,800 करोड़ रुपये) थी, जो अब 31 प्रतिशत घटकर 2.5 अरब डॉलर (20,695 करोड़ रुपये) रह गई है। रवींद्रन के छोटे भाई रिजू रवींद्रन की संपत्ति पिछले एक साल में 26 प्रतिशत घटी है और अब यह 1 अरब डॉलर (8,200 करोड़ रुपये) रह गई है। वो भी BYJU'S के को-फाउंडर हैं। BYJU'S को दुनिया की सबसे अधिक वैल्यूएशन वाली एडटेक कंपनी माना जाता था।

फंड

12 स्टार्टअप फाउंडर अब नहीं रहे अरबपति

फोर्ब्स की रिपोर्ट में स्वीडन के बाय-नाउ पे-लेटर स्टार्टअप कर्लना के फाउंडर सेबास्टियन सीमियाटकोव्स्की और विक्टर जैकबसन की संपत्ति में 85 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। फोर्ब्स की लिस्ट से पता चलता है कि लगभग 12 स्टार्टअप फाउंडर अब अरबपति नहीं रह गए हैं। इनमें FTX के सैम बैंक फ्राइड और गैरी वांग शामिल हैं, जिन्होंने डिजिटल करेंसी ग्रुप के बैरी सिलबर्ट के साथ अपनी 100 प्रतिशत संपत्ति खो दी।

जानकारी

गिरावट की वजह

इन स्टार्टअप फाउंडर्स की संपत्ति में गिरावट का बड़ा कारण बीते एक साल से स्टार्टअप इंडस्ट्री में दिख रही फंडिंग की कमी और क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आई भारी गिरावट को माना जा रहा है।