काइनेटिक इलेक्ट्रिक लूना भारतीय बाजार में लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता काइनेटिक ग्रीन ने अपनी इलेक्ट्रिक लूना को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसमें लॉन्च इवेंट में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 1980 के दशक की आइकॉनिक मोपेड लूना के इलेक्ट्रिक अवतार से पर्दा उठाया। इलेक्ट्रिक स्कूटर 5 रंग विकल्पों में उपलब्ध होगी और इसमें एक्सेसरीज के साथ कस्टमाइजेबल का विकल्प भी होगा। यह ओकिनावा ड्यूल 100, ओडिसी ट्रॉट, बीगॉस D15 और गोगोरो क्रॉसओवर जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर से मुकाबला करेगी।
इन सुविधाओं से लैस है लूना
लूना इलेक्ट्रिक का डिजाइन साधारण और मजबूत है, जो पुराने मॉडल से मिलता-जुलता है। इसमें एक गोल हैलोजन हेडलैंप मिलता है, जिसके चारों ओर एक चौकोर नैकेल है, जबकि इंडीकेटर में हैलोजन बल्ब हैं। स्कूटर में 16-इंच के वायर-स्पोक पहिए दिए गए हैं, जबकि सीट की ऊंचाई 760mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm और वजन 96 किलोग्राम है। दोपहिया वाहन में USB चार्जिंग, बैग हुक, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जो मोबाइल ऐप के साथ कई कनेक्टिविटी सुविधाएं मिलती है।
लूना देगी 110 किलोमीटर की रेंज
इलेक्ट्रिक लूना में 2kW (2.68bhp) की मिड-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जिसे 2kWh बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है। यह 50 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है और एक बार चार्ज करने पर 110 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। स्कूटर में राइडिंग को आसान बनाने के लिए 4 मोड- इको, सिटी, स्पीड और स्पोर्ट के साथ पेश किया है। इसकी इंटोडक्टरी कीमत 69,990 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।