हीरो A2B ब्रांड के साथ प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक बाजार में रखेगी कदम, जानिए क्या है योजना
हीरो मोटोकॉर्प की इलेक्ट्रिक वाहन विंग हीरो इलेक्ट्रिक अपने नए ब्रांड 'A2B' के तहत प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में प्रवेश की घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि नए ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक बाइक, इलेक्ट्रिक स्कूटर और अन्य श्रेणी के दोपहिया वाहनों के साथ पोर्टफोलियो में विविधता लाएगी। आगामी इलेक्ट्रिक मॉडल रेंज मजबूत बैटरी सिस्टम, इंटीग्रेटेड पावरट्रेन और आकर्षक डिजाइन के साथ पेश की जाएंगी। इन्हें भारतीय सड़कों और जलवायु परिस्थितियों के हिसाब से तैयार किया जाएगा।
प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट को लेकर कंपनी ने ये कहा
प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में प्रवेश को लेकर हीरो इलेक्ट्रिक के CEO सोहिंदर गिल ने कहा, "हम विशिष्ट बाजार श्रेणियों के लिए नए ब्रांडों में निवेश करने का इरादा रखते हैं।" उन्हाेंने आगे कहा कि हम प्रीमियम सेगमेंट सहित उभरती मांगों को पूरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। कंपनी के प्रबंध निदेशक नवीन मुंजाल ने कहा, "हम विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट ब्रांड पेशकशों के साथ एक डी-एग्रिगेशन रणनीति पर काम कर रहे हैं।"
आगामी मॉडल्स का नहीं किया खुलासा
हीरो इलेक्ट्रिक ने A2B ब्रांड के तहत प्रीमियम EV के लिए लॉन्च की समय सीमा घोषित नहीं की है। कंपनी अपने आगामी मॉडल रेंज के बारे में भी कोई खुलासा नहीं किया है। कंपनी के देश भर में 850 से अधिक बिक्री और सर्विस आउटलेट हैं और अब तक 6 लाख से अधिक यूनिट्स बेच चुकी है। दोपहिया वाहन निर्माता की पंजाब के लुधियाना में एक प्लांट है और महिंद्रा के साथ मध्य प्रदेश में एक साझा प्लांट है।