काइनेटिक इलेक्ट्रिक लूना 7 फरवरी को होगी लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता काइनेटिक ग्रीन कल (7 फरवरी) को इलेक्ट्रिक लूना को लॉन्च करने जा रही है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर्दा उठाएंगे। EV निर्माता ने काइनेटिक इलेक्ट्रिक लूना के लिए 26 जनवरी को बुकिंग शुरू कर दी थी। यह मल्टी-पर्पज दोपहिया वाहन होगा, जिसे डिलीवरी के साथ आवागमन के काम लिया जा सकेगा और ओकिनावा ड्यूल 100 से मुकाबला करेगी। आइये जानते हैं इस आइकॉनिक मोपेड के इलेक्ट्रिक अवतार में क्या कुछ मिलेगा।
लूना मोपेड जैसा होगा इलेक्ट्रिक मॉडल का डिजाइन
इलेक्ट्रिक लूना का डिजाइन आइकॉनिक लूना के समान सरल और मजबूत है, जिसमें एक गोल हैलोजन हेडलाइट दी गई है। यह एक चौकोर नैकेल के अंदर स्थित है और इसमें हैलोजन इंटीकेटर मिलते हैं। फीचर्स की बात करें तो इसमें काइनेटिक ग्रीन कनेक्ट ऐप के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा, जो इसके प्रदर्शन को ट्रैक करने की अनुमति देगा। इस इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन में 4 राइडिंग मोड- इको, सिटी, स्पीड और स्पोर्ट भी दिए गए हैं।
सिंगल चार्ज में 110 किलोमीटर की रेंज
इलेक्ट्रिक लूना में एक मिड-माउंटेड मोटर से संचालित होगी, जो 2kWh की स्वैपेबल बैटरी के साथ 2kW का पावर देने में सक्षम होगी। यह 50 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकेगी और एक बार चार्ज करने पर 110 किलोमीटर तक चल सकती है। इसका वजन 96 किलोग्राम, ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm और सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में ड्यूल शॉक यूनिट होगी। इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 80,000 रुपये (एक्स-शोरूम) होने की संभावना है।