बजाज चेतक को बड़ी बैटरी के साथ उतारने की तैयारी, देगा अधिक रेंज
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता बजाज अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के अपडेटेड वर्जन पर काम कर रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, बजाज चेतक इलेक्ट्रिक को जल्द ही एक बड़े बैटरी पैक के साथ पेश किया जा सकता है, जो लंबी रेंज के साथ अधिक सुविधाओं से लैस होगा।
नया बजाज चेतक 2 वेरिएंट- अर्बन और प्रीमियम में उपलब्ध होगा। टॉप-स्पेक प्रीमियम ट्रिम में एक बड़ा 3.2kWh बैटरी पैक मिलेगा, जो 126 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगा।
खासियत
नए फीचर्स से लैस होगा आगामी चेतक
बाइकवाले की रिपोर्ट के अनुसार, चेतक इलेक्ट्रिक को टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ इंटीग्रेटेड TFT कलर डिस्प्ले से लैस किए जाने की संभावना है। डिस्प्ले का आकार लगभग 5 से 7-इंच चौड़ा होने की उम्मीद है।
इसका डिजाइन मौजूदा स्कूटर के समान होगा, जिसमें इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, DRLs के साथ एक अंडाकार LED हेडलाइट मिलेगी।
यह फुल-मेटल बॉडी पैनल, बड़े हैंडलबार, फ्लैट फुटबोर्ड, ड्यूल-टोन सीट, चंकी पिलियन ग्रैब रेल, पतले बॉडी पैनल के साथ आएगा।
कीमत
मौजूदा से अधिक महंगा होगा अपडेटेड बजाज
अपडेटेड बजाज चेतक को 4.25kW (5.7bhp) BLDC इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़े जाने की संभावना है, जिससे यह मौजूदा मॉडल की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करेगा।
नया इलेक्ट्रिक चेतक जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है और कीमत मौजूदा 1.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से 10,000-15,000 रुपये महंगा होगा।
इसके अलावा कंपनी चेतक अर्बन वेरिएंट को मौजूदा प्रीमियम ट्रिम लेवल की जगह उतार सकती है, जो 2.9kWh बैटरी पैक और 113 किलोमीटर की रेंज के साथ आएगा।