हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट बनाम टाटा नेक्सन: जानिए कौन-सी SUV है दमदार
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता हुंडई मोटर कंपनी ने अपनी क्रेटा फेसलिफ्ट को भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। देश में इस गाड़ी का मुकाबला टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट से होगा, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया है। अगर आप भी इनमें से किसी एक गाड़ी को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो कार की तुलना से समझिये कि इनमें से कौन-सी गाड़ी आपके लिए बेहतर होगी।
दोनों गाड़ियों को मिला है आकर्षक लुक
क्रेटा फेसलिफ्ट को नया लुक दिया है, जिसमें नई ग्रिल, नई LED हेडलाइट, L-आकार के एलिमेंट्स के साथ सामने LED लाइट बार और पीछे स्प्लिट टेललैंप सेटअप को जोड़ने वाली LED लाइट बार मिलती है। टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट का डिजाइन इसके मौजूदा मॉडल से अलग है। इसके फ्रंट फेसिया में LED टर्न इंडिकेटर्स के साथ स्प्लिट LED हेडलैंप जोड़े गए हैं। इसके अलावा, गाड़ी में नया बंपर, नए अलॉय व्हील और पीछे की तरफ Y-पैटर्न वाले LED टेललैंप मिलते हैं।
किस गाड़ी में है पावरफुल इंजन?
नई हुंडई क्रेटा में 1.5-लीटर MPi पेट्रोल, 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल और 1.5-लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल, IVT, 5-स्पीड DCT और 6-स्पीड ऑटोमैटिक की सुविधा है। नई टाटा नेक्सन में मौजूदा 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (113bhp/260Nm) 6-स्पीड मैनुअल, एक AMT गियरबॉक्स और 7-स्पीड DCT यूनिट के साथ आता है। लेटेस्ट कार में दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन (113bhp/260Nm) मिलता है। साथ ही इसमें इको, सिटी और स्पोर्ट ड्राइव मोड भी मिलते हैं।
परफॉरमेंस में कौन-सी गाड़ी है बेहतर?
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट 7 वेरिएंट्स- E, EX, S, S(O), SX, SX टेक और SX(O) में उपलब्ध होगी, जिसमें ग्राहकों को 6 सिंगल-टोन और एक ड्यूल-टोन रंग का विकल्प मिलेगा। टाटा नेक्सन स्मार्ट, स्मार्ट प्लस, स्मार्ट प्लस (S), प्योर प्लस, प्योर प्लस (S), क्रिएटिव, क्रिएटिव प्लस, क्रिएटिव प्लस (S), फियरलेस, फियरलेस (S) और फियरलेस प्लस (S) वेरिएंट में उपलब्ध है। क्रेटा एक लीटर पेट्रोल में 16-18 किलोमीटर चलेगी, जबकि नेक्सन का माइलेज लगभग 17.01-17.44 किलोमीटर प्रति लीटर है।
दोनों गाड़ियों में हैं ये फीचर्स
इन दोनों SUV में 5-सीटर केबिन दिया गया है। क्रेटा फेसलिफ्ट में 10.25-इंच की कनेक्टेड स्क्रीन, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 70 से अधिक कनेक्टिविटी फीचर्स, इन-बिल्ट नेविगेशन, मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट, ADAS तकनीक और बोस साउंड सिस्टम है। टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट में सुरक्षा के लिए ABS, ESP, 360-डिग्री व्यू कैमरा, 4 कैमरा, सेंसर्स और 6 एयरबैग दिए गए हैं। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
कौन-सी SUV है बेहतर?
भारत में हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को 11 लाख रुपये के शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है, वहीं इस गाड़ी के टॉप मॉडल की कीमत 17.23 लाख रुपये है। दूसरी तरफ टाटा नेक्सन 8.10 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) से शुरू है। भले ही टाटा नेक्सन एक दमदार गाड़ी है और इसकी कीमत भी कम है, लेकिन ADAS तकनीक और बेहतर फीचर्स के कारण हमारा वोट हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को जाता है। यह गाड़ी आपके लिए बेहतर विकल्प है।