ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल R और स्ट्रीट ट्रिपल RS की नहीं घटी कीमत, कंपनी ने किया स्पष्ट
प्रीमियम बाइक निर्माता ट्रायम्फ की स्ट्रीट ट्रिपल R और स्ट्रीट ट्रिपल RS की कीमतों में कटौती को लेकर अब नई जानकारी सामने आई है। अब कंपनी ने कहा है कीमत में गिरावट वेबसाइट पर एक गड़बड़ी के कारण हुई थी। इस तकनीकी समस्या को अब ठीक कर लिया गया है। पिछले दिनों कुछ रिपोर्ट्स में स्ट्रीट ट्रिपल R पर 48,000 रुपये तक और स्ट्रीट ट्रिपल RS पर 12,000 रुपये तक की कटौती किए जाने की जानकारी दी गई थी।
इन सुविधाओं से लैस हैं दोनों बाइक्स
इसके साथ ही ट्रायम्फ ने कहा, "पिछले साल की शुरुआत में लॉन्च होने के बाद से स्ट्रीट ट्रिपल R और स्ट्रीट ट्रिपल RS की भारतीय बाजार में मजबूत मांग बनी हुई है।" फीचर्स की बात करें तो ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल के सभी वेरिएंट क्विक-शिफ्टर, कॉर्नरिंग ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ आते हैं। स्ट्रीट ट्रिपल R में 4 राइडिंग मोड- रोड, रेन, स्पोर्ट और कॉन्फिगर करने योग्य मिलते हैं, जबकि स्ट्रीट ट्रिपल RS में पांचवां ट्रैक मोड जोड़ा गया है।
पहले के समान ही दोनों बाइक्स की कीमत
दोनों बाइक्स में 765cc, इनलाइन, 3-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है, जो स्ट्रीट ट्रिपल R में 118.4bhp की पावर और 80Nm टॉर्क पैदा करता है, जबकि RS में आउटपुट 128bhp और 80Nm का टॉर्क देता है। ट्रांसमिशन के लिए दोपहिया वाहन के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जाेड़ा है। स्ट्रीट ट्रिपल R की शुरुआती कीमत अभी भी पहले के समान 10.17 लाख रुपये है, जबकि स्ट्रीट ट्रिपल RS की कीमत 11.81 लाख रुपये (कीमतें एक्स-शोरूम) है।