किआ सॉनेट फेसलिफ्ट के किस वेरिएंट में क्या फीचर्स हैं? खरीदने से पहले जानना है जरूरी
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी किआ सॉनेट फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है। कंपनी इसकी बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर चुकी है। कंपनी ने इस गाड़ी को 7 ट्रिम्स में बिक्री के लिए उतारा है और जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू करने वाली है। अगर आप भी इस गाड़ी को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यहां जानिए किस ट्रिम्स में क्या फीचर्स मिलेंगे और इनकी क्या कीमत है।
किआ सॉनेट HTE
किआ सॉनेट HTE इस गाड़ी का बेस मॉडल है। सेगमेंट में इसे सबसे नीचे रखा गया है। इस ट्रिम में 15-इंच के स्टील व्हील्स, हेलोजन टेललैंप्स, पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडो, स्टोरेज बॉक्स के साथ आर्म रेस्ट, C-टाइप चार्जर, सेंट्रल लॉकिंग और रियर AC वेंट्स की सुविधा है। सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, ESC और हिल असिस्ट की सुविधा है। इसमें 1.2-लीटर का पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प है। इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू है।
किआ सॉनेट HTK और HTK प्लस
किआ सॉनेट HTK को HTE मॉडल के ऊपर रखा गया है। इसमें 16-इंच के ड्यूल टोन अलॉय, रियर पावर विंडो, कीलेस एंट्री, 8-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और कनेक्टेड कार तकनीक जैसे फीचर्स है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प है। इसके HTK प्लस वेरिएंट के फीचर्स HTE के समान ही हैं। हालांकि, इसमें 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी विकल्प है। HTK और HTK प्लस की कीमत क्रमशः 8.79 लाख और 9.89 लाख रुपये से शुरू है।
किआ सॉनेट HTX और HTX प्लस
किआ सॉनेट HTX ट्रिम में HTK प्लस ट्रिम के सभी फीचर्स उपलब्ध हैं। इसके अलावा इसमें LED हेडलैंप, LED टेललैंप, क्रूज कंट्रोल, आगे की हवादार सीटें, ड्राइविंग मोड्स और पैडल शिफ्टर की सुविधा है। इसमें 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प है। इसकी कीमत 11.49 लाख रुपये से शुरू है। सॉनेट HTX प्लस में एम्बिएंट लाइटिंग, 10.25-इंच टचस्क्रीन, बिल्ट-इन एलेक्सा, 7-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जर और एयर प्यूरिफायर की सुविधा है। इसकी कीमत 13.39 लाख है।
किआ सॉनेट GTX प्लस
किआ सॉनेट के GTX प्लस ट्रिम को सेगमेंट में टॉप मॉडल X-लाइन के नीचे और HTX प्लस के ऊपर रखा गया है। इसमें 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है। इसमें 16-इंच के स्पोर्टी अलॉय व्हील्स बाहर और अंदर GT बैज की सुविधा दी गयी है। सुरक्षा के लिए इसमें एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS तकनीक) की भी सुविधा दी गई है। GTX प्लस मॉडल की कीमत 14.49 लाख रुपये रखी गयी है।
किआ सॉनेट X-लाइन
किआ सॉनेट X-लाइन इस गाड़ी का टॉप वेरिएंट हैं। इसमें 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है, जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के भी विककप दिए गए हैं। इस मॉडल में भी ADAS तकनीक की सुविधा है। इसमें X-लाइन इंटीरियर और स्टाइलिंग की सुविधा है। इसमें 360-डिग्री कैमरा और ब्लाइंड स्पॉट मोनेटरिंग की सुविधा भी है। इस मॉडल को खरीदने के लिए 14.69 लाख रुपये देने होंगे।