Page Loader
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 स्टंट करती आई नजर, इन फीचर्स की दिखी झलक 
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 को 17 जुलाई को लॉन्च किया जा सकता है (तस्वीर: एक्स/@royalenfield)

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 स्टंट करती आई नजर, इन फीचर्स की दिखी झलक 

Jun 29, 2024
10:11 am

क्या है खबर?

राॅयल एनफील्ड 17 जुलाई को वैश्विक स्तर पर गुरिल्ला 450 को लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले बाइक सड़कों पर नजर आई है। पूर्व मोटरसाइकिल रेसर गाइ मार्टिन ने इंस्टा हैंडल पर गुरिल्ला 450 का टीजर साझा किया है, जिसमें वे बाइक पर स्टंट करते नजर आ रहे हैं। इससे पता चलता है कम सीट की ऊंचाई और सेंटर में स्थित फुटपेग के साथ राइडिंग एर्गोनॉमिक्स काफी आरामदायक है और ऑफ-रोड ट्रैक पर स्टैंड-अप राइडिंग को सपोर्ट करती है।

फीचर 

ऐसे होंगे बाइक के फीचर 

टीजर से पता चलता है कि गुरिल्ला 450 के कई कंपाेनेंट रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 से उधार लिए गए हैं, जो लागत कम करने का प्रयास हो सकता है। इसमें ऑल-LED लाइटिंग, सर्कुलर हेडलैंप के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, म्यूजिक, एडवांस मेट्रिक्स, स्मार्टफोन ऐप पेयरिंग और गूगल मैप्स को सपोर्ट करने वाला TFT ट्रिपर डैश दिया गया है। इसके अलावा लेटेस्ट बाइक का इंजन आवरण, बड़े रेडिएटर, एग्जाॅस्ट, सेंटर स्टैंड, पिलियन फुटरेस्ट, स्विंग आर्म और हॉर्न हिमालयन के समान हैं।

पावरट्रेन 

दमदार इंजन के साथ आएगी गुरिल्ला 

गुरिल्ला को रॉयल एनफील्ड के अब तक सर्वश्रेष्ठ इंजन में से एक शेरपा पावरट्रेन के साथ पेश किया जाएगा, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। स्लिपर क्लच और राइड-बाय-वायर तकनीक की सुविधा भी मिलेगी। इसमें दोनों सिरों पर 17-इंच के पहिये और हिमालयन के USD फोर्क्स की तुलना में फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स दिए हैं। इसकी शुरुआती कीमत 2.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी और यह ट्रायम्फ स्पीड 400, हीरो मावरिक 440 और हार्ले डेविडसन X440 से मुकाबला करेगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखे रेसर मार्टिन का गुरल्ला पर स्टंट