टोयोटा की नई कॉम्पैक्ट SUV तैसर में क्या फीचर्स मिलेंगे?
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा इस समय एक नई सब-कॉम्पैक्ट SUV पर काम कर रही है। यह मारुति सुजुकी फ्रोंक्स SUV पर आधारित तैसर SUV होगी। भारतीय बाजार में इसे आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है।
रिपोर्ट्स की मानें तो यह फ्रोंक्स SUV का रिबैज मॉडल होगा। इसे आकर्षक लुक मिला है, साथ ही इसमें दो इंजनों का विकल्प भी मिलेगा।
आइये जानते हैं कि इस गाड़ी में क्या कुछ फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
लुक
कैसा है टोयोटा अर्बन क्रूजर तैसर का डिजाइन?
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की तरह ही टोयोटा अर्बन क्रूजर तैसर को कूपे लुक दिया गया है। इसमें मस्कुलर क्लैमशेल बोनट, बम्पर-माउंटेड ट्राई-बीम LED हेडलाइट्स, स्प्लिट-टाइप DRLs, एक ब्लैक-आउट ग्रिल और सिल्वर स्किड प्लेट्स दिए गए हैं।
इस SUV के किनारों पर ORVMs, रूफ रेल्स, ब्लैक क्लैडिंग के साथ व्हील आर्च और डुअल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। देश में यह 5 वेरिएंट्स में लॉन्च किये जानें की उम्मीद है। देश में इसे यारिस मॉडल की जगह उतारा जा रहा है।
पावरट्रेन
2 इंजनों के विकल्प में आएगी यह गाड़ी
टोयोटा तैसर में 1.2-लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 89hp की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इसमें 1.0-लीटर बूस्टरजेट टर्बो-पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिलेगा, जो 99hp की पावर और 147Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और नए AGS गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है। बाद में कंपनी इसमें एक हाइब्रिड इंजन भी जोड़ सकती है।
फीचर्स
टोयोटा तैसर में मिलेंगे ये फीचर्स
टोयोटा तैसर में डुअल-टोन 5-सीटर केबिन मिल सकता है, जिसमें फ्लैट-बॉटम लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और पैडल शिफ्टर्स मौजूद हैं। इस गाड़ी में स्पोर्ट्स टाइप सीटें मिलेंगी, जो इसके केबिन को प्रीमियम लुक देता है।
यह गाड़ी लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स से भी लैस होगी। ग्राहकों को इसमें 6 एयरबैग से लेकर ABS और EBD तक सब कुछ मिलेगा। इसमें उपलब्ध कंपनी की टोटल इफेक्टिव कंट्रोल टेक्नोलॉजी (TECT) दुर्घटना के दौरान यात्रियों को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करेगा।
जानकारी
क्या होगी इस SUV की कीमत?
तैसर SUV की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, इसकी कीमत 7.5 लाख से 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। जल्द ही इसकी बुकिंग भी शुरू हो जाएगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस
टोयोटा इस समय टोयोटा फॉर्च्यूनर SUV के किफायती वर्जन पर काम कर रही है। कंपनी ने इस गाड़ी को टोक्यो मोबिलिटी शो में भी पेश किया था। कंपनी इस गाड़ी को हाइब्रिड इंजन के साथ लॉन्च करेगी।
आगामी फॉर्च्यूनर को मौजूदा 2.8-लीटर डीजल इंजन के बजाय इनोवा के छोटे 2.4-लीटर इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। यह इंजन करीब 147.2bhp की अधिकतम पावर और 343Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।