रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 डीलरशिप पर आई नजर, इन फीचर्स की मिली जानकारी
रॉयल एनफील्ड 17 जुलाई को अपनी गुरिल्ला 450 मोटरसाइकिल को लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले यह रोडस्टर बाइक सर्विस ट्रेनिंग के लिए डीलरशिप पर पहुंच गई है। यहां से सामने आई ताजा तस्वीरों में रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 के डिजाइन और फीचर की जानकारी मिली है। बाइक में एक नए डिजाइन का फ्यूल टैंक दिखाई दिया है, जो हिमालयन 450 से अलग नजर आता है। इसका चेसिस नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन प्लेटफॉर्म से लिया हुआ दिखता है।
इन सुविधाओं के साथ आएगी गुरिल्ला 450
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 में गोल LED हेडलाइट, गोल ORVMs, फेयरिंग के साथ नियो-रेट्रो लुक मिलता है। बेहतर सस्पेंशन के लिए गैटर के साथ RSU टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और स्पोर्टियर राइडिंग स्टांस के लिए रोडस्टर-स्टाइल हैंडलबार, फ्लोटिंग टेल सेक्शन, सिंगल-पीस सीट दी गई है। सड़क-आधारित ट्यूबलेस टायर्स से लैस अलॉय व्हील इस दोपहिया वाहन को सड़क पर बेहतर पकड़ और हैंडलिंग प्रदान करेंगे। ब्रेकिंग के लिए बाइक में ड्यूल-चैनल ABS के साथ बड़े डिस्क ब्रेक दिए हैं।
दमदार होगा बाइक का पावरट्रेन
गुरिल्ला 450 को पावर देने के लिए शेरपा 452cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूलिंग DOHC 4V हेड इंजन मिलेगा, जो 39.52bhp की पावर और 40Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स, स्लिपर क्लच और राइड-बाय-वायर थ्रॉटल की सुविधा होगी। इसे ड्यूल-टोन रंग में पेश किया जाएगा और गोल TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का फीचर मिलेगा। इसकी कीमत लगभग 2.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होने की उम्मीद है। इसका मुकाबला होंडा CB300R और ट्रायम्फ स्पीड 400 जैसी बाइक्स से होगा।