पिछले वित्त वर्ष में वाहनों की थोक बिक्री 12.5 फीसदी बढ़ी, सामने आए आंकड़े
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने आज (12 अप्रैल) वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए घरेलू वाहन थोक बिक्री में वृद्धि का खुलासा करते हुए आंकड़े जारी किए हैं। आंकड़ों के अनुसार, कुल वाहन बिक्री सालाना आधार पर 12.5 फीसदी बढ़कर 2.38 करोड़ तक पहुंच गई, जबकि वित्तीय वर्ष 2022-23 में यह 2.12 करोड़ थी। इस दौरान कारों की थोक बिक्री वित्त वर्ष 2023 में दर्ज 38.90 लाख से 8.4 फीसदी बढ़कर 42.18 लाख हो गई।
1.79 करोड़ रही दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री
आंकड़ों पर नजर डालें तो फरवरी यात्री कारों की बिक्री ने पिछले वित्त वर्ष में बढ़त हासिल करने में अहम योगदान दिया है। इस दौरान 11 फीसदी की सालाना बढ़त देखने को मिली थी। इस महीने में डीलर्स को 3.7 लाख गाड़ियां भेजी गई, जो पिछले साल की समान अवधि के दौरान 3.34 लाख थीं। दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री भी वित्त वर्ष 2023 की 1.58 करोड़ की तुलना में 13.3 फीसदी बढ़कर 1.79 करोड़ पर पहुंच गई है।
ऐसे रहे हैं पिछले वित्त वर्ष में खुदरा बिक्री के आंकड़े
खुदरा बिक्री के आंकड़े फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) पहले की साझा कर चुकी है। इसके अनुसार, पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में 39.48 लाख गाड़ियों की बिक्री दर्ज हुई, जो सालाना आधार पर 8.45 प्रतिशत की बढ़त दर्शाती है। इसकी तुलना में वित्त वर्ष 2022-23 में 36.40 लाख कारें बिकी थीं। दूसरी तरफ पिछले वित्त वर्ष में दोपहिया वाहनों की बिक्री 1.75 करोड़ रही है, जो वित्त वर्ष 2023 की 1.6 करोड़ की तुलना में 9.30 प्रतिशत ज्यादा है।