तमिलनाडु में 9 महीने के दौरान बिके 4 लाख इलेक्ट्रिक वाहन, देश में कितनी हुई बिक्री?
देश में इस साल तमिलनाडु में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन (EV) खरीदे गए हैं। जनवरी से सितंबर के बीच पूरे भारत में कुल EV बिक्री में 40 फीसदी हिस्सेदारी अकेले इस राज्य की रही है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में इस साल के 9 महीने में 10.44 लाख इलेक्ट्रिक वाहन पंजीकृत हुए हैं, जिनमें से 4.14 लाख वाहन अकेले तमिलनाडु में बेचे गए हैं।
ओला इलेक्ट्रिक के स्कूटर की हुई सबसे ज्यादा बिक्री
तमिलनाडु में बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री में सबसे बड़ी हिस्सेदारी ओला इलेक्ट्रिक की रही है। प्रदेश में इसके 1.75 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर बिके हैं। इसके बाद 1.12 लाख यूनिट के साथ बिक्री में यहां TVS मोटर रही है। एथर एनर्जी ने 77,764 यूनिट्स बेची हैं, जबकि एम्पीयर ने 41,757 ग्राहक बनाए हैं। साथ ही BYD के EVs को 1,725 ग्राहक मिले हैं। स्टेलेंटिस, ई-रॉयस मोटर्स और हुंडई ने यहां क्रमश: 1,533 यूनिट, 1,242 यूनिट और 1,023 यूनिट बेची हैं।
सरकार को 50,000 करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद
इस उपलब्धि पर राज्य सरकार ने कहा, "तमिलनाडु ने अब दुनिया की EV राजधानी बनने का लक्ष्य बना लिया है। पहले से ही समृद्ध निर्माण फैक्ट्री के साथ नई EV नीति लागू है।" सरकार को 2025 तक EV कारखानों में 50,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की उम्मीद है, जिससे 1.50 लाख नौकरियां पैदा होंगी। 2030 तक सरकार का लक्ष्य देश में बिकने वाले 30 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करना और वैश्विक निर्यात में योगदान देना है।