एथर 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगा 4 रंगों का विकल्प, 20,000 में खरीद सकेंगे प्रो पैक
क्या है खबर?
एथर एनर्जी ने हाल ही में अपना सबसे किफायती 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है। यह स्कूटर 4 नए रंगों में उपलब्ध होगा।
इसमें कॉमसिक ब्लैक, साल्ट ग्रीन, स्पेस ग्रे और स्टिल व्हाइट रंगों का विकल्प मिलेगा। ये सभी विकल्प सिंगल-टोन पेंट हैं, जबकि चेसिस में इन सभी से अलग रंग मिलेगा।
इसमें कॉस्मिक ब्लैक के साथ फिरोजा, साल्ट ग्रीन के साथ लाल, स्पेस ग्रे के साथ पीला और स्टिल व्हाइट के साथ हरे रंग का चेसिस आएगा।
डिजाइन
450X के समान ही 450S का डिजाइन
एथर के नए एंट्री-लेवल स्कूटर का डिजाइन एथर 450X के समान ही रखा गया है। इसमें एप्रन में इंटीग्रेटेड LED हेडलाइट और हैंडलबार काउल पर लगे टर्न इंडिकेटर्स के साथ समान शार्प फ्रंट एंड मिलता है।
साइड पैनल पर कट्स और क्रीज इसे आकर्षक लुक देती हैं। इसमें एक नया 7-इंच डीपव्यू डिस्प्ले, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और कई फीचर्स दिए गए हैं।
सस्पेंशन के लिए टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और एक मोनोशॉक यूनिट दी गई है।
राइडिंग रेंज
सिंगल चार्ज में देगा 115 किलोमीटर की रेंज
नए एथर 450S में 2.9kWh क्षमता की बैटरी के साथ 5.4kW मोटर मिलती है। यह सेटअप 115 किलोमीटर की अधिकतम रेंज और 90 किमी/घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करने में सक्षम है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को चार्ज होने में 8 घंटे और 36 मिनट का समय लगेगा।
इस स्कूटर की कीमत 1.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। अतिरिक्त फीचर्स का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को इसके प्रो पैक को खरीदने के लिए 20,000 रुपये अलग से देने होंगे।