ओला, एथर के बाद सिंपल ला रही किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर, अक्टूबर में दे सकता है दस्तक
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर FAME-II योजना के तहत सब्सिडी कम होने के बाद से इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री में कमी आई है। ऐसे में बाजार पर पकड़ बनाए रखने के लिए EV निर्माता अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के किफायती वर्जन उतार रही हैं। ओला इलेक्ट्रिक के ओला S1 एयर और एथर एनर्जी के 450S आने के बाद अब सिंपल एनर्जी भी अपना सस्ता सिंपल डॉट वन स्कूटर ला रही है। यह कंपनी के 'सिंपल' लाइनअप में सबसे नीचे होगा।
सिंपल वन के समान ही होगा डॉट वन का डिजाइन
डिजाइन के मामले में कंपनी का सिंपल डॉट वन देखने में मौजूदा इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन के समान ही होगा। इसमें हेडलाइट माउंटेड फ्रंट एप्रन, फ्लैट फुटबोर्ड और पिलर ग्रैब रेल के साथ स्टेप-अप सिंगल पीस सीट दी जा सकती है। हालांकि, लागत कम करने के लिए कंपनी इसके फीचर्स में कटौती कर सकती है। इसमें एक नॉन-टच बड़ी टचस्क्रीन डैशबोर्ड, पेटल डिस्क ब्रेक और कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ 30-लीटर से थोड़ा कम बूट स्पेस मिल सकता है।
डॉट वन में मिल सकती है 118 किलोमीटर की रेंज
इस एंट्री-लेवल मॉडल में सिंपल वन की तुलना में छोटा बैटरी पैक मिलने के साथ रेंज भी कम होगी। मौजूदा मॉडल 5kWh क्षमता के बैटरी पैक के साथ आता है, जो सिंगल चार्ज में 212 किलोमीटर की रेंज देता है। इसकी तुलना में नए स्कूटर में 180 किलोमीटर की रेंज मिलने की संभावना है। नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को अक्टूबर में मौजूदा स्कूटर की 1.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।