रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर की सितंबर में शुरू होगी डिलीवरी, जानिए इसकी खासियत
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता रिवर EV ने कर्नाटक के होसकोटे स्थित प्लांट में इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन शुरू कर दिया है। इसकी डिलीवरी सितंबर में शुरू होने की उम्मीद है।
कंपनी ने कहा है कि पहले से बुकिंग कराने वाले ग्राहकों के लिए वह यह स्कूटर पहले घोषित की गई 1.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर ही उपलब्ध कराएगी।
बुकिंग करने वाले ग्राहक अपने रिवर अकाउंट पर इसकी टेस्ट राइड के लिए स्लॉट बुक कर सकते हैं।
खासियत
3 राइडिंग मोड के साथ आता है यह स्कूटर
रिवर इंडी स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें 3 राइडिंग मोड- इको, राइड और रश मिलते हैं। यह स्कूटर एक LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और LED लाइट्स जैसे फीचर्स से लैस है।
इसमें 43-लीटर अंडर सीट स्टोरेज और 12-लीटर फ्रंट ग्लव बॉक्स दिया गया है। कंपनी इसके साथ पैनियर्स और एक टॉप बॉक्स की भी बिक्री करेगा।
रिवर बेंगलुरू में अपने पहले अनुभव केंद्र पर भी काम कर रहा है, जिसे नवंबर में लॉन्च किया जाएगा।
राइडिंग रेंज
सिंगल चार्ज में देगा 120 किलोमीटर की रेंज
रिवर इंडी EV में 4kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो हटाने योग्य नहीं है और इसे फ्लोरबोर्ड में रखा गया है।
यह स्कूटर इको मोड पर 120 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। बैटरी को स्टैंडर्ड चार्जर से 5 घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।
इसमें 6.7kw की मोटर दी गई है, जो इसे 90 किमी/घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करेगी। यह 3.9 सेकेंड में 0-40 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।