तमिलनाडु: मरीज को पालने में लादकर 3 घंटे चले ग्रामीण, अस्पताल पहुंचने पर मौत
तमिलनाडु के कुरुमलाई में एक 40 वर्षीय मरीज को पहाड़ी इलाके की आदिवासी बस्ती से 3 घंटे पालने में लादकर 5 किलोमीटर दूर मैदान तक लाया गया, जिससे उसे अस्पताल पहुंचने में देर हुई। अस्पताल में भर्ती होने के बाद उसकी हृदयघात से मौत हो गई। इंडिया टुडे के मुताबिक, मरीज पलानीसामी को मैदानी इलाके तक लाने के बाद एम्बुलेंस मिली, जिसके बाद उसे तिरुपुर के उडुमलपेट सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल गांव से 15 किलोमीटर दूर था।
सड़कें नहीं होने के कारण इलाके में नहीं पहुंच पाती एंबुलेंस
रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रामीणों को पहाड़ से मैदानी इलाकों तक पलानीसामी को लाने के लिए काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। इसका वीडियो भी वायरल है, जिसमें चट्टानी पहाड़ी के दुर्गम रास्तों से मरीज को लोग पालने में लाते दिख रहे हैं। कुरुमलाई में पहाड़ी के कारण सड़क नहीं है, जिसके कारण मैदान में आकर एम्बुलेंस मिली और वे सरकारी अस्पताल पहुंचे। तिरुपुर के कलेक्टर टी क्रिस्टुराज ने कहा कि इलाके में सड़कें बनाने का काम चल रहा है।