ओला 15 अगस्त को पेश करेगी मूवOS 4, जानिए क्या मिलेंगे फीचर्स
क्या है खबर?
ओला इलेक्ट्रिक अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए 15 अगस्त को मूवOS 4 को पेश करने जा रही है।
सॉफ्टवेयर का यह अपडेट वर्जन इस साल के खत्म होने से पहले आधिकारिक तौर पर ग्राहकों के लिए जारी होने की उम्मीद है।
मूवOS 4 ओला S1 स्कूटर रेंज में नई सुविधाओं पेशकश करेगा, जिसमें से एक फीचर कॉन्सर्ट मोड होगा। संभावना है कि इसमें कई स्कूटर्स की रोशनी संगीत के साथ सिंक कर सकेंगी।
फीचर्स
संगीत की धुन पर एक लय में दिखेगी कई स्कूटर्स की लाइट
कॉन्सर्ट मोड को स्कूटर में दिए गए पार्टी मोड का ही विस्तार माना जा रहा है।
पार्टी मोड में एक स्कूटर की लाइटें बज रहे गाने के साथ सिंक हो जाती हैं, जबकि कॉन्सर्ट मोड में बज रहे म्यूजिक के साथ ये कई स्कूटर्स की लाइट्स एक लय में ब्लिंक करेंगी।
इसके अलावा कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर में और भी नए फीचर्स जोड़ सकती है। साथ ही कंपनी नेविगेशन के लिए ओला मैप्स पर भी काम कर रही है।
इलेक्ट्रिक बाइक
इलेक्ट्रिक बाइक भी की जा सकती है प्रदर्शित
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता 15 अगस्त को ही एक इलेक्ट्रिक बाइक भी लॉन्च कर सकती है। हाल ही में कंपनी के CEO भावेश अग्रवाल ने एक टीजर जारी कर इसके संकेत दिए हैं।
इसमें बाइक का सिल्हूट दिखाया गया है, जो सीट के नीचे एक बड़े फ्यूल टैंक के साथ स्पोर्टी लुक में नजर आती है।
डिजाइन के मामले में बाइक KTM RC सीरीज के समान दिखती है। संभावना है कि यह केवल प्री-प्रोडक्शन या कॉन्सेप्ट स्टेज में ही होगी।