BMW CE 02 इलेक्ट्रिक स्कूटर देश में जल्द होगा लॉन्च, टेस्टिंग के दौरान आया नजर
प्रीमियम दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी BMW मोटरराड भारत में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर BMW CE 02 लॉन्च करने वाली है। कंपनी इस स्कूटर को अगले साल देश में उतार सकती है। हाल ही में CE 02 स्कूटर को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। यह कंपनी के CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर आधारित है। कई देशों में CE 02 स्कूटर पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है और अब इसे भारत लाया जा रहा है।
कैसा है BMW 02 का लुक?
डिजाइन की बात करें तो BMW CE 02 को बेहद साधारण लुक मिला है। इसे खास तौर से शहरों में चलाने के लिए डिजाइन किया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ चौकोर LED हेडलैंप, स्लिम साइड प्रोफाइल, एक ऊंचा हैंडलबार, एक सिंगल-पीस सीट, स्प्लिट-टाइप पिलर ग्रैब रेल और LED टेललैंप के साथ फ्लोटिंग-टाइप रियर फेंडर दिए गए हैं। इसमें 3.5-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 14 इंच के अलॉय व्हील्स भी हैं।
पावरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी
BMW CE 02 में ड्यूल 2kWh बैटरी पैक जोड़ा गया है। यह सेटअप 15hp की अधिकतम पावर और 55Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस स्कूटर का वजन 132 किलोग्राम है और एक बार फुल चार्ज करने पर यह 90 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगा। साथ ही इस स्कूटर की टॉप स्पीड 95 किमी/घंटा होगी। यह स्कूटर सिंगल बैटरी पैक में भी आता है, जो 45 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।
BMW CE 02 में मिलेंगे ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए BMW मोटरराड ने CE 02 इलेक्ट्रिक स्कूटर के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक, सिंगल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ऑटोमैटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), रिक्यूपरेटिव स्टेबिलिटी कंट्रोल (RSC), रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम और तीन राइडिंग मोड- सर्फ, फ्लो और फ्लैश दिए हैं। स्कूटर के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें सामने की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ एक साइड-माउंटेड मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।
क्या होगी BMW CE 02 की कीमत?
भारतीय बाजार में नई BMW CE 02 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान है कि इस स्कूटर की कीमत करीब 7 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
TVS के साथ मिलकर बजट सेगमेंट की बाइक बेचती है BMW
बता दें कि BMW मोटरराड देश में TVS मोटर के साथ मिलकर अपनी बजट सेगमेंट दोपहिया वाहनों की बिक्री करती है। BMW और TVS की साझेदारी के 10 साल पूरे हो चुके हैं। यह साझेदारी 2013 में शुरू हुई थी और दोनों ने मिलकर बाइक्स के लिए नया 310cc प्लेटफॉर्म तैयार किया। इस साझेदारी के तहत BMW 3 और TVS एक बाइक लॉन्च कर चुकी है। साथ मिलकर दोनों कंपनियों ने 1.4 लाख बाइक्स बेची हैं।