Page Loader
तमिलनाडु: CPI महासचिव डी राजा कार्यक्रम के दौरान बीमार पड़े, अस्पताल ले जाया गया
तमिलनाडु में CPI महासचिव डी राजा कार्यक्रम के दौरान बीमार पड़े (तस्वीर: ट्विटर/@ians_india)

तमिलनाडु: CPI महासचिव डी राजा कार्यक्रम के दौरान बीमार पड़े, अस्पताल ले जाया गया

लेखन गजेंद्र
Jul 25, 2023
05:02 pm

क्या है खबर?

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में मंगलवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के एक कार्यक्रम के दौरान पार्टी महासचिव डी राजा अचानक बीमार पड़ गए। राजा को लोगों ने एक जगह बैठाकर पंखा किया और पानी पिलाया। इसके बाद उनको सहारा देकर कार तक ले गए। बताया जा रहा है कि उनको कार्यकर्ता अस्पताल ले गए हैं। अभी फिलहाल उनकी स्थिति ठीक बताई जा रही है। चिकित्सकों ने उनको आराम करने की सलाह दी है।

बीमार

पार्टी कार्यक्रम में सक्रिय हैं डी राजा

जानकारी के मुताबिक, घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर मीडिया एजेंसी की ओर से साझा किया गया है, जिसमें उनको कार्यकर्ता पंखा करते और पानी पिलाते नजर आ रहे हैं। बता दें कि 74 वर्षीय वामपंथी नेता राजा को पिछले साल CPI में दूसरी बार महासचिव का कार्यभार सौंपा गया था। वह पार्टी के सभी कार्यक्रमों में काफी सक्रिय हैं। पिछले दिनों वह बेंगलुरू में हुई विपक्षी पार्टियों की बैठक में भी शामिल हुए थे।

ट्विटर पोस्ट

CPI नेता डी राजा कार्यक्रम के दौरान हुए बीमार