30-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम समेत किआ EV9 में कौन-से खास फीचर्स होंगे?
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स अपनी हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक कार किआ EV9 को अगले साल भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसी साल ऑटो एक्सपो में इसे पेश किया था।
अब इस गाड़ी के फीचर्स सामने आ गए हैं। किआ इसे कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ लॉन्च करने वाली है। फुल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक गाड़ी 482 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है।
आइये जानते हैं इस गाड़ी में क्या कुछ फीचर्स मिलेंगे।
ट्रिम्स
कुल 5 ट्रिम्स में आएगी यह गाड़ी
रिपोर्ट्स के अनुसार, किआ EV9 को देश में कुल 5 ट्रिम्स- लाइट RWD, लाइट लॉन्ग रेंज RWD, विंड AWD, लैंड AWD और GT-लाइन AWD में लॉन्च किया जाएगा।
साथ ही इन सभी ट्रिम्स को 6-सीटर और 7-सीटर केबिन के विकल्प में उतारा जाएगा।
बता दें कि कंपनी ने इन सभी ट्रिम्स में स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर 8-वे एडजस्टेबल वेन्टीलेटेड सीटें, हीटेड स्टीयरिंग व्हील और 30-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम जोड़े हैं।
लुक
किआ EV9 को मिला है फ्यूचरिस्टिक लुक
लुक की बात करें तो किआ EV9 को आकर्षक लुक मिला है। इसके विंडशील्ड के नीचे सोलर पैनल के साथ मस्कुलर यू-आकार का बोनट भी दिया गया है।
इसमें ऑल-LED लाइटिंग सेटअप और डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ प्रोजेक्ट LED हेडलाइट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
SUV के बंपर के निचले हिस्से को ब्लैक शेड में फिनिश किया गया है, जबकि एयर डैम को कार्बन फाइबर फिनिश दिया गया है।
पावरट्रेन
पावरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी
आगामी SUV में 76.1 kWh और 99.8 kWh बैटरी पैक का विकल्प दिया गया है।
लाइट RWD ट्रिम में यह सेटअप 354 किलोमीटर, लाइट लॉन्ग रेंज RWD में 482 किलोमीटर, विंड AWD में 434 किलोमीटर, लैंड AWD में 402 किलोमीटर और GT-लाइन AWD में 402 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।
किआ EV9 में 350kW का चार्जर मिलेगा। इसकी मदद से यह मात्र 30 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज की जा सकती है।
केबिन
किआ EV9 में दिए गए हैं ये फीचर्स
किआ EV9 इलेक्ट्रिक कार के केबिन में तीन पंक्तियों का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे स्पोर्टी लुक देता है। इसके अलावा नया डैशबोर्ड डिजाइन, टू-स्पोक, मल्टी-फंक्शन, चौकोर स्टीयरिंग व्हील के साथ प्रीमियम लुक डिजाइन दिया गया है।
इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए 2 बड़ी फ्रीस्टैंडिंग स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, कई एयरबैग, ड्यूल-टोन ब्लैक एंड ब्लू थीम, AC वेंट्स के लिए टच कंट्रोल, ट्रांसमिशन के लिए रोटरी डायल, ड्राइव मोड और फ्रंट आर्म-रेस्ट भी है।
जानकारी
क्या होगी इसकी कीमत?
किआ EV9 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में EV9 को 60 से 70 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है।