कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के कारण दुनियाभर में एक सप्ताह में 21 प्रतिशत बढ़ी मौतें- WHO
दुनिया में सबसे पहले महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में मिला कोरोना वायरस का डेल्टा वेरिएंट ने अब दुनियाभर में कहर बरपाना शुरू कर दिया है। हालात यह है कि वेरिएंट के कारण दुनियाभर में पिछले एक सप्ताह में संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसको लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने गहरी चिंता जताई है। WHO ने अगले दो सप्ताह में संक्रमितों की कुल संख्या 20 करोड़ तक पहुंचने की आशंका जताई है।
अमेरिका और दक्षिण पूर्व एशिया में हुई 69,000 मौतें
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, WHO ने अपने साप्ताहिक महामारी विज्ञान अपडेट में कहा, "कोरोना वारयस के डेल्टा वेरिएंट के कारण पिछले एक सप्ताह में दुनियाभर में हुई 69,000 मौतों में से अधिकांश अमेरिका और दक्षिण पूर्व एशिया में हुई है। इसके कारण मौतों का कुल आंकड़ा 40 लाख के पार पहुंच गया है।" रिपोर्ट के अनुसार, पिछले एक सप्ताह में प्रत्येक एक लाख की आबादी में अमेरिका में 2.8 और दक्षिण पूर्व एशिया में 1.1 नई मौत हुई है।
संक्रमण के मामलों में हुआ आठ प्रतिशत का इजाफा
WHO ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि दुनिया भर में पिछले सप्ताह में कोरोना संक्रमण के मामलों में आठ प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस दौरान प्रतिदिन औतसन 5,40,000 नए मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य एजेंसी ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चेतावनी देते हुए कहा कि यदि संक्रमण के मामले इसी रफ्तार से बढ़े तो अगले दो सप्ताह में दुनियाभर में संक्रमितों की कुल संख्या 20 करोड़ के पार पहुंच जाएगी और गंभीर खतरा होगा।
इन देशों में सामने आए सबसे अधिक मामले
रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले एक सप्ताह में अमेरिका, ब्राजील, इंडोनेशिया, ब्रिटेन और भारत में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान जहां अमेरिका और ब्राजील में संक्रमण के मामलों में उछाल देखने को मिला है, वहीं इंडोनेशिया और ब्रिटेन में मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। इसी तरह पिछले सप्ताह भारत के संक्रमण के नए मामलों में कोई उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला। वहां स्थिति अभी भी स्थिर बनी हुई है।
दुनिया के 132 देशों में पहुंचा डेल्टा वेरिएंट- WHO
WHO की रिपोर्ट में कहा गया है कि डेल्टा वेरिएंट का प्रसार अब तक दुनिया के 132 देशों तक पहुंच गया है। ऐसे में यह अब प्रमुखता से फैलने वाले वेरिएंट के स्तर पर पहुंच गया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कई अध्ययनों में नए वेरिएंटों के खिलाफ वैक्सीन के कम प्रभावी होने की बात कही जा रही है, लेकिन अभी सीधे तौर पर वेरिएंट से वैक्सीन का संबंध स्थापित नहीं हो सका है।
डेल्टा वेरिएंट के कारण भारत में बढ़े थे संक्रमण और मौत के मामले
सबसे पहले भारत में पाया गया डेल्टा (B.1.617.2) वेरिएंट अधिक संक्रामक होने के साथ लोगों को गंभीर स्थिति में पहुंचाने का कारण रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि इसने भारत की महामारी की दूसरी लहर को विशानकारी स्तर पर पहुंचा दिया था। इसके कारण प्रतिदिन लाखों लोग संक्रमित हुए और हजारों की मौत हुई। एक नए अध्ययन के अनुसार, वर्तमान में काम आ रही वैक्सीन वायरस के शुरुआती वेरिएंट की तुलना में डेल्टा पर आठ गुना कम प्रभावी है।
दुनियाभर में क्या है संक्रमण की स्थिति?
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 19.52 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 41.76 लाख लोगों की मौत हुई है। सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में 3.46 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और 6.11 लाख लोगों की मौत हुई है। अमेरिका के बाद भारत दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश है। वहीं तीसरे सबसे अधिक प्रभावित देश ब्राजील में 1.97 करोड़ संक्रमितों में से 5.52 लाख मरीजों की मौत हुई है।