
15 अगस्त को लॉन्च हो सकती है महिंद्रा XUV700, कई नए फीचर्स हुए हैं शामिल
क्या है खबर?
महिंद्रा XUV700 की लॉन्चिंग का समय अब करीब आ गया है। जानकारी के मुताबिक, XUV700 के लॉन्च की तारीख 15 अगस्त 2021 रखी गई है। हालांकि, कंपनी ने इस बात की पुष्टि नहीं की है।
पिछले साल महिंद्रा ने 15 अगस्त को अपनी न्यू जनरेशन थार को पेश किया था और 2 अक्टूबर को इसकी लॉन्चिंग हुई थी।
यह समय थार के लिए काफी सफल रहा था, इसलिए इस साल कंपनी इस लॉन्चिंग डेट को फिर से दोहरा सकती है।
फीचर
स्मार्ट डोर हैंडल्स से मिलता है लग्जरी लुक
स्मार्ट डोर हैंडल्स XUV700 की एक शानदार विशेषता है। इसमें लगा स्मार्ट डोर हैंडल एक चिकना बार है जो बॉडी पैनल के साथ जुड़ा हुआ है।
स्मार्ट डोर हैंडलबार पर सेंसर लगा है। जब भी इसे छुआ जाता है या चाबी का उपयोग करके कार को अनलॉक किया जाता है तो हैंडल अपने आप बाहर आ जाता है।
इसी तरह कार के लॉक होते ही बार वापस अपनी पिछली स्थिति में अंदर की ओर चला जाता है।
इंटीरियर
ब्लैक एंड व्हाइट इंटीरियर के साथ है स्काईरूफ
नई लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि कार का इंटीरियर सफेद और काले रंग के डुअल टोन पेश किया जाएगा।
इसके अलावा इसमें सेगमेंट का सबसे बड़ा सनरूफ भी पेश है, जिसे 'स्काईरूफ' कहा गया है।
इसके केबिन का मुख्य आकर्षण मर्सिडीज बेंज के MBQX सेटअप से प्रेरित एक डुअल-स्क्रीन सेटअप होगा, जिसमें एक बड़ा इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन डिस्प्ले है।
SUV में हेड-अप डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और ADAS जैसी कई नई सुविधाएं मिलेंगी।
फीचर्स
ड्राइवर ड्राउजनेस डिटेक्शन से लंबी यात्रा में मिलेगी मदद
इस बार महिंद्रा ने XUV700 में 'ड्राइवर ड्राउजनेस डिटेक्शन' फीचर शामिल किया है। यह सिस्टम ड्राइवर को आलस आने या नींद आने पर ऑटोमेटिक ऐक्टिव होता है और ड्राइवर को जागने के लिए प्रेरित करता है।
यह फीचर थकान या नींद के किसी भी संकेत का पता लगाने के लिए ड्राइवर के चेहरे की निगरानी करेगा और यदि सिस्टम को ऐसे संकेतों मिलते है तो यह ड्राइवर को तुरंत अलर्ट कर देगा।
सेफ्टी फीचर
सुरक्षा के लिए है पर्सनलाइज्ड सेफ्टी अलर्ट
नई XUV700 में कंपनी ने बहुत से लेटेस्ट और सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है। महिंद्रा ने लेवल-अप फीचर्स के रूप में इसमे एक पर्सनलाइज्ड सेफ्टी अलर्ट को शामिल किया है।
ये फीचर देश में लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं को कम करने के लिए शामिल किया गया है।
टीजर में दिखाया गया था कि यह अलर्ट ओवरस्पीडिंग करते ही सामान्य बीप साउंड की जगह आपके प्रियजन की आवाज में एक सेफ्टी अलर्ट वॉयस मैसेज देगी।
जानकारी
ये हो सकती है संभावित कीमत
XUV700 की कीमत 14 लाख से 21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। महिंद्रा XUV700 अपने सेगमेंट में MG हेक्टर, किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा और टाटा हैरियर से मुकाबला करेगी।