लॉन्च से पहले लीक हुए सैमसंग गैलेक्सी A12s के स्पेसिफिकेशन्स, देखें पूरी फीचर लिस्ट
सैमसंग जल्द ही गैलेक्सी A सीरीज का नया फोन सैमसंग गैलेक्सी A12s लॉन्च करने वाली है। यह फोन गैलेक्सी A12 का सक्सेसर होगा, जिसे पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था। हाल ही में कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर इस फोन को देखा गया था और अब इसकी लॉन्चिंग की चर्चा जोर पकड़ने लगी है। फिलहाल इसे ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा और उसके बाद यह भारत में लॉन्च हो सकता है। आइये, इसके बारे में जानते हैं।
तीन कलर में आएगा गैलेक्सी A12s
गैलेक्सी A12s ब्लैक, वाइट और ब्लू कलर में उपलब्ध होगा। वहीं, इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर लगा होगा। इसके डिजाइजन की बात करें तो स्मार्टफोन में 20:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.5-इंच HD+ PLS IPS डिस्प्ले दिया गया है और पैनल को वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ डिजाइन किया गया है। गैलेक्सी A12s में फ्रंट बॉडी को ग्लास कवर जबकि बैक बॉडी और फ्रेम प्लास्टिक कवर के साथ लॉन्च होगा।
ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस होगा फोन
सैमसंग A12 की तरह ही इसमें 48MP प्राइमरी सेंसर, 2MP मैक्रो स्नैपर, 2MP डेप्थ सेंसर के साथ 5MP अल्ट्रावाइड लेंस दिया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें LED फ्लैश लाइट भी लगी हो सकती है। सैमसंग केA12s स्मार्टफोन में 8MP सेंसर के साथ सिंगल फ्रंट कैमरा मिल सकता है। जानकारी के मुताबिक, इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा 30fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।
फोन में है एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम
लीक हुई जानकारी से पता चलता है कि गैलेक्सी A12s में पावरफुल Exynos 850 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलेगा। यह फोन 4GB और 6GB RAM के दो विकल्प में मिल सकता है, जिसकी इंटरनल स्टोरेज क्रमशः 64GB और 128GB होगी। फोन में एक माइक्रो SDकार्ड स्लॉट भी दिया जाएगा जिसके इसकी स्टोरेज 1 TBतक बढ़ाई जा सकती है। इसके अलावा यह माली GPU से भी लैस है।
कनेक्टिविटी के लिए बहुत से ऑप्शंस हैं शामिल
सैमसंग के गैलेक्सी A12s स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट और एक्सेलेरोमीटर सेंसर दिए गए हैं और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में ड्यूल-SIM, ब्लूटूथ 5.0, और टाइप-C पोर्ट को जोड़ा गया है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन एक USB टाइप-C 2.0 पोर्ट, एक ऑडियो जैक और GPS के साथ A-GPS और BDS से लैस है। गैलेक्सी A12s में बैटरी सपोर्ट के लिए 5,000 mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी पावर दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
ये हो सकती है संभावित कीमत
सैमसंग गैलेक्सी A12sकी कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है। अनुमान है कि इसके 4 GB RAM और 64 GB स्टोरेज की कीमत करीब 16,000 रुपये और 6 GB RAM और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 17,607 रुपये होगी।