हुंडई की सबसे छोटी SUV को मिला नया नाम, जानें कब आएगी भारत में
क्या है खबर?
दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर ने अपनी नई AX1 माइक्रो-SUV को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है।
अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने अब अपनी आगामी कार को 'कैस्पर' नाम से ट्रेडमार्क किया है।
यह कार हुंडई की मौजूदा सब-कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में सबसे छोटी SUV होगी, जो इस साल के अंत में दक्षिण कोरिया में लॉन्च होगी और उसके बाद भारत सहित अन्य बाजारों में बिक्री के लिए आएगी।
एक्सटीरीयर
चार मीटर से भी कम होगी लंबाई
खास बात यह है कि कैस्पर चार मीटर से भी छोटी होगी। मतलब कार की लंबाई 3,595mm, चौड़ाई 1,595mm और ऊंचाई 1,575mm होने की उम्मीद है।
इसकी लीक हुई तस्वीरों में इसके बॉक्सी लुक और बाहरी किनारों पर कई नए बिट्स साफ देखे जा सकते हैं।
इसमें एक फ्लैट बोनट, सर्कुलर हेडलैम्प के लिए एक स्प्लिट सेटअप और डे टाइम रनिंग लाइट को बंपर में सेट किया गया है। इसके अलावा टेल-लैंप थीम के अनुसार डिजाइन किये गए हैं।
इंजन
1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन होगा इसमें
हुंडई कैस्पर के इंजन पावर की बात करें तो कार में ग्रैन्ड i10 निऑस की तरह वही 1.2 लीटर का 4-सिलेंडर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।
यह इंजन 83bhp की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है और इसमें मैनुअल और AMT दोनों गियरबॉक्स मिल सकता है।
यह हुंडई के K1 कॉम्पैक्ट कार प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा जो कि ग्रैन्ड i10 निऑस और सैंट्रो जैसी कारों में भी इस्तेमाल किया जाता है।
वेरिएंट्स
कई वेरिएंट्स में लॉन्च करने की हो रही तैयारी
कार निर्माता अपनी लागत को कम रखने के लिए सैंट्रो के 1.1 लीटर वाले तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ माइक्रो-SUV के निचले वेरिएंट भी पेश कर सकता है।
वहीं, कुछ बाजारों में इसकी 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट के आने की भी चर्चा है। जिसके बाद 2023 में इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट के बाजार में आने की भी उम्मीद है।
छोटी SUV में बोर्गवार्नर इंटीग्रेटेड ड्राइव मॉड्यूल (iDM) मिलेगा, जिसमें मॉड्यूलर यूनिट में इलेक्ट्रिक मोटर, गियरबॉक्स और पावर इलेक्ट्रॉनिक शामिल होंगे।
जानकारी
क्या होगी कैस्पर की कीमत?
कंपनी ने फिलहाल इसकी कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। इसे ग्लोबल मार्केट में इस साल सितंबर तक और भारत में अगले साल तक आने की उम्मीद है। भारत में इसका मुकाबला टाटा HBX माइक्रो-SUV, मारुति सुजुकी इग्निस और महिंद्रा KUV100 से होगा।