क्या है घरेलू हवाई यात्रियों के लिए नई गाडलाइंस और कोरोना प्रोटोकॉल?
देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप थमता जा रहा है। ऐसे में राज्यों ने लॉकडाउन हटाने के साथ पाबंदियों को हटाना शुरू कर दिया है। इसके तहत घरेलू हवाई यात्रा के नियमों में भी बदलाव किया गया है। राज्य सरकारों ने मामालों के घटने के साथ हवाई यात्रा को आसान बनाने के लिए सख्त पाबंदियों में भी ढील दी है। यहां जानते हैं कि किस राज्य ने हवाई यात्रा के नियमों में क्या बदलाव किया है।
दिल्ली में यात्रियों को चार श्रेणियों में किया विभाजित
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने घरेलू यात्रियों को येलो, एंबर, ऑरेंज और रेड श्रेणियों में विभाजित किया है। इसमें पांच प्रतिशत से अधिक टेस्ट पॉजिटिविटी रेट और कोरोना के नए वेरिएंट से जूझने वाले राज्यों से दिल्ली आने वाले यात्रियों को रेड श्रेणी में रखा गया है। इन यात्रियों का वैक्सीन की दोनों खुराक लेने के प्रमाण पत्र या फिर RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। इनके अभाव में यात्रियों को 14 दिन क्वारंटाइन में रहना होगा।
महाराष्ट्र सरकार ने हटाई RT-PCR रिपोर्ट की बाध्यता
महाराष्ट्र सरकार के साथ ग्रेटर मुंबई नगर निगम ने अब वैक्सीन की दोनों खुराक लगवाकर हवाई मार्ग के जरिए राज्य में पहुंचने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट की बाध्यता को खत्म कर दिया है। इसी तरह दिल्ली से सुबह महाराष्ट्र आकर शाम को वापस लौटने वाले यात्रियों को भी RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट की जरूरत नहीं होगी। बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने 12 मई को राज्य में आने वाले लोगों के लिए RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की थी।
हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी हटाई RT-PCR रिपोर्ट की बाध्यता
हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी राज्य में किसी भी मार्ग से आने वाले लोगों के लिए RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट की बाध्यता को खत्म कर दिया है। सरकार के इस फैसले के बाद 14 जून को दिल्ली-हिमाचाल सड़क मार्ग पर भारी ट्रैफिक देखने को मिला था।
आंध्र प्रदेश में पहुंचने वाले यात्रियों की होगी थर्मल स्क्रीनिंग
आंध्र प्रदेश सरकार ने हवाई मार्ग के जरिए राज्य में आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट की बाध्यता को खत्म कर दिया है। हालांकि, हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा। इसी तरह यात्रियों को खुद को सरकार के पोर्टल (www.spandana.ap.gov.in) पर पंजीकृत करना होगा। इसके अलावा बिना कोरोना लक्षण वाले लोगों को 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन में रहना होगा।
असम में पहुंचने वाले यात्रियों का किया जाएगा रैपिड एंटीजन टेस्ट
असम सरकार ने भी हवाई यात्रियों के लिए RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट की बाध्यता को खत्म कर दिया है। हालांकि, असम में पहुंचने के बाद यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट भी किया जाएगा। टेस्ट रिपोर्ट आने तक उन्हें हवाई अड्डे पर ही रहना होगा। इसी तरह यदि कोई यात्रा रिपोर्ट के आने से पहले जाना चाहता है तो उसे सात के लिए होम क्वारंटाइन में रहना होगा। उन पर विशेष नजर रखी जाएगी।
कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में दिखानी होगी RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट
कर्नाटक सरकार ने महाराष्ट्र से राज्य में आने वाले हवाई यात्रियों के लिए 72 घंटे पुरानी RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य किया है। इसी तरह सरकार ने सभी एयरलाइंस कंपनियों को RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट दिखाने या फिर से वैक्सीन की कम से कम एक खुराक लेने वाले यात्रियों को ही बोर्डिंग पास जारी करने के निर्देश दिए हैं। पश्चिम बंगाल सरकार ने भी राज्य में पहुंचने वाले यात्रियों के लिए 72 घंटे पुरानी RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य की है।
गोवा जाने वालों को भी साथ ले जानी होगी RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट
गोवा सरकार ने संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए राज्य में हवाई मार्ग के जरिए आने वाले यात्रियों के लिए 72 घंटे पुरानी RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य किया है। गोवा सरकार की विशेषज्ञ समिति ने अपनी नवीनतम बैठक में सिफारिश की थी कि वैक्सीन की दोनों खुराक का प्रमाण पत्र रखने वाले अन्य राज्यों के यात्रियों को RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट के बिना राज्य में प्रवेश करने की अनुमति दी जानी चाहिए।
भारत में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 41,806 नए मामले सामने आए और 581 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,09,87,80 हो गई है। इनमें से 4,11,989 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या मामूली बढ़कर 4,32,041 हो गई है। पिछले कुछ हफ्तों से देश में हालात सुधर रहे हैं और कोरोना मामलों में गिरावट दर्ज हो रही है।