#NewsBytesExplainer: जर्मनी के कब्जे में क्यों है भारतीय दंपति की बच्ची? जानें पूरा मामला
एक भारतीय दंपति की तीन साल की बच्ची पिछले डेढ़ साल से जर्मन अधिकारियों की हिरासत में है। जब दंपति को जर्मनी में मदद नहीं मिली, तो वे भारत आए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से अपनी बच्ची को वापिस लाने में मदद करने की मांग की है। बता दें कि जर्मन अधिकारियों ने दंपति पर बच्ची के यौन शोषण का आरोप लगाया था। इस मामले की पूरी कहानी जानते हैं।
कैसे हुई मामले की शुरुआत?
बच्ची की मां के मुताबिक, सितंबर 2021 में उनकी बेटी अरिहा को खेलते हुए प्राइवेट पार्ट में चोट लग गई थी। जब दंपति उसे अस्पताल लेकर पहुंचा तो डॉक्टर ने बताया कि बच्ची बिल्कुल ठीक है और उन्हें घर भेज दिया। जब वे दोबारा डॉक्टर के पास गए तो अस्पताल प्रबंधन ने बच्ची चाइल्ड सर्विसेज को सौंप दी। दरअसल, बच्ची के प्राइवेट पार्ट पर चोट की वजह से अस्पताल प्रबंधन को शक था कि उसके साथ यौन शोषण हुआ है।
फरवरी, 2022 में बंद हो चुका है यौन शोषण का केस
दंपति पर यौन शोषण का केस दर्ज होने के बाद दोनों के DNA सैंपल लिए गए। पुलिस की जांच, मेडिकल रिपोर्ट और DNA सैंपल से ये साबित हो गया कि बच्ची का यौन शोषण नहीं हुआ है। इसके बाद फरवरी, 2022 में यौन शोषण का केस बंद कर दिया गया। हालांकि, इसके बाद भी दंपति को बेटी नहीं सौंपी गई। चाइल्ड सर्विसेस ने उन्हें हिरासत देने के खिलाफ कोर्ट में नया केस लगा दिया।
हिरासत देने के खिलाफ कोर्ट में दायर हुआ मुकदमा
कोर्ट ने दंपति को आदेश दिया कि उन्हें पेरेंट-एबिलिटी रिपोर्ट पेश करनी होगी। इसके लिए मनोचिकित्सक ने दंपति से 12 घंटे पूछताछ की और 150 पेज की रिपोर्ट एक साल बाद पेश की गई। इस रिपोर्ट में मनोचिकित्सक ने कहा कि माता-पिता और बच्चे की बीच रिश्ता बहुत मजबूत है और बच्ची को माता-पिता को सौंप देना चाहिए। हालांकि, रिपोर्ट मे यह भी कहा गया कि माता-पिता को बच्ची को पालना नहीं आता है। यहां आकर मामला दोबारा फंस गया।
बच्ची किसके पास रहेगी, इसका फैसला खुद करेगी- जर्मनी
रिपोर्ट में कहा गया कि दंपति को बच्ची को पालना नहीं आता है, इसलिए उन्हें एक फैमिली हाउस में रखा जाए। जब बच्ची 3 से 6 साल की हो जाएगी, तब खुद तय करेगी कि उसे माता-पिता के साथ रहना है या कस्टडी में। बच्ची के पिता ने कहा, "कोर्ट ने इसकी पीछे वजह बताई कि हमने बच्ची को उसकी मर्जी के हिसाब से खाने दिया, खेलने दिया और उसे पर्याप्त तरीके से अनुशासित नहीं किया।"
एक महीने में 2 बार बच्ची से मिलने की अनुमति
बच्ची की मां ने बताया कि पहले उन्हें महीने में एक बार ही अपनी बच्ची से मिलने दिया जाता था, वो भी किसी सामाजिक कार्यकर्ता की उपस्थिति में। इसे लेकर वे कोर्ट गए थे। सितंबर, 2022 में कोर्ट ने उन्हें महीने में 2 बार बच्ची से मिलने की इजाजत दी। हालांकि, चाइल्ड केयर के लोग आदेश का पालन नहीं करते थे। दिसंबर, 2022 में भारत सरकार के दखल के बाद उन्होंने आदेश का पालन करना शुरू किया।
मामले पर जर्मनी का क्या कहना है?
इस मामले में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने दिसंबर, 2022 में कहा था कि वे इस मुद्दे की गंभीरता को समझते हैं। जर्मनी की विदेश मंत्री अन्नालेना बेयरबॉक ने कहा था, "हमारे लिए बच्ची की भलाई ही सबसे बड़ी प्राथमिकता है। चाइल्ड एजेंसी बच्चे को तभी अपनी हिरासत में लेती है, जब बच्चा अपने घर में सुरक्षित नहीं है। फिलहाल मामला कोर्ट में लंबित है। फैसले के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है।"
भारतीय विदेश मंत्री ने जर्मनी से की थी अपील
दिसंबर, 2022 में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस मामले में जर्मन विदेश मंत्री अन्नालेना बेयरबॉक से बात की थी। जयशंकर ने कहा था, "हमारी चिंता है कि बच्ची को अपने भाषाई, धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक माहौल में रहना चाहिए। यह उसका अधिकार है और हमारा दूतावास जर्मन प्रशासन के साथ इस पर काम कर रहा है।" फरवरी, 2023 में प्रधानमंत्री मोदी ने जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज से मुलाकात की थी। तब भी अरिहा के मुद्दे पर बातचीत हुई थी।
कौन हैं बच्ची के माता-पिता
अरिहा का परिवार गुजरात के अहमदाबाद का रहने वाला है। उसके पिता एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करते हैं और वर्क वीजा पर जर्मनी गए थे। हालांकि, सितंबर, 2021 में केस दर्ज होने के बाद उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया था।
पहले भी सामने आ चुका है इस तरह का मामला
इस तरह का चर्चित मामला सागरिका और अनुरूप भट्टाचार्य का है। नॉर्वे में रह रहे इस दंपति के दो बच्चों को 2011 में चाइल्ड एजेंसी ने अपनी हिरासत में ले लिया था। दंपति पर आरोप था कि उन्होंने बच्चों को प्रताड़ित किया। लंबी कानूनी लड़ाई के बाद दंपति को बच्चे वापिस सौंपे गए। इस मामले पर 'मिसेस चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' नामक फिल्म भी बनी है, जिसमें रानी मुखर्जी मुख्य किरदार निभा रही हैं। फिल्म 17 मार्च को रिलीज होगी।