कोरोना वायरस: जर्मनी में ईस्टर पर पांच दिन का शटडाउन, लागू रहेंगी कड़ी पाबंदियां
कोरोना वायरस के मामलों में आए उछाल को काबू में करने के लिए जर्मनी ने ईस्टर पर पांच दिन के कड़े शटडाउन का ऐलान किया है। यह शटडाउन 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक लागू रहेगा। इसके अलावा देश में चली आ रही अन्य कड़ी पाबंदियों को भी 18 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। मंगलवार को इन नए प्रतिबंधों का ऐलान करते हुए जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा कि देश नई महामारी से जूझ रहा है।
ईस्टर पर पांच दिन लागू रहेंगी ये पाबंदियां
ईस्टर शटडाउन के दौरान 1 से 5 अप्रैल तक देश में लगभग सभी दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी और सार्वजनिक सभाओं पर भी प्रतिबंध रहेगा। बड़े पारिवारिक आयोजनों पर भी पाबंदी लगाई गई है और एक साथ सिर्फ पांच लोगों को मिलने की इजाजत होगी। चर्च से ईस्टर पर सभी धार्मिक सभाओं को ऑनलाइन करने को कहा गया है। लोगों से अनावश्यक यात्रा न करने की अपील भी की गई है। 3 अप्रैल को किनारा दुकानें खुल सकेंगी।
28 मार्च से 18 अप्रैल तक बढ़ाई गईं कड़ी पाबंदियां
इसके अलावा पहले से चली आ रही कड़ी पाबंदियों को भी 18 अप्रैल तक जारी रखने का ऐलान किया गया है। इससे पहले ये पाबंदियां 28 मार्च तक लागू की गई थीं। इनके तहत सभी सांस्कृतिक, मनोरंजक और खेल सेवाएं बंद रहेंगी।
मर्केल बोलीं- हम नए वायरस का कह रहे मुकाबला
16 राज्यों के नेताओं के साथ देर रात तक बातचीत के बाद पाबंदियों का ऐलान करते हुए मर्केल ने कहा, "स्थिति बहुत गंभीर है। मामलों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है और ICU बेड फिर से भर रहे हैं।" उन्होंने कहा, "हम अब नई महामारी में हैं। ब्रिटिश म्यूटेशन हावी हो गया है... हम उसी प्रकार के एक नए वायरस से मुकाबला कर रहे हैं। यह अधिक घातक, अधिक संक्रामक है और अधिक समय तक संक्रामक रहता है।"
फरवरी से पाबंदियों में ढील दे रहा था जर्मनी
बता दें कि हालिया समय में नए मामलों में गिरावट आने के बाद जर्मनी ने पाबंदियों में ढील देना शुरू कर दिया था। पहले फरवरी के अंत में स्कूलों को खोला गया और इसके बाद मार्च में सैलून और कुछ दुकानों को खोल दिया गया। हालांकि अब मामलों में तेज उछाल के बाद इस रणनीति को पलट दिया गया है और फिर से पाबंदियां लगा दी गई हैं। मर्केल ने कहा, "ये आपातकालीन ब्रेक लगाने का बिल्कुल सही समय है।"
जर्मनी में क्या है कोरोना वायरस महामारी की स्थिति?
जर्मनी में अभी रोजाना 7,000 से अधिक दैनिक मामले सामने आ रहे हैं। सोमवार को यहां 7,700 से अधिक नए मामले सामने आए और 50 लोगों की मौत हुई। पिछले एक हफ्ते में यहां प्रति एक लाख लोगों पर 107.3 लोगों को संक्रमित पाया गया और अभी 3,000 से अधिक मरीज ICU में भर्ती हैं। देश में अब तक कुल 26.78 लाख लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 75,009 लोगों की मौत हुई है।