अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024: 5 नवंबर को होगा मतदान, जानिए चुनाव से जुड़ी हर जरूरी जानकारी
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार (5 नवंबर) को मतदाता आधिकारिक तौर पर मतदान करेंगे। हालांकि, साढ़े 7 करोड़ से अधिक मतदाता पहले ही कागजी मतपत्र से मतदान कर चुके हैं। कुछ राज्यों में मतदान केंद्र स्थानीय समयानुसार सुबह 7 बजे से 9 बजे के बीच खुलेंगे। इसी तरह अधिकतर मतदान केंद्र शाम 7 बजे से रात 11 बजे पूर्वी समय के बीच बंद हो जाएंगे। ऐसे में आइए चुनाव से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी पर नजर डालते हैं।
अमेरिका में कौन डाल सकता है वोट?
अमेरिकी चुनाव में मतदान के लिए मतदाता का अमेरिकी नागरिक होना आवश्यक है। इसके साथ ही वह राज्य का निवासी होना चाहिए, जहां उन्होंने मतदान के लिए पंजीकरण कराया है और उनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। मतदाता पात्रता हर राज्य में अलग-अलग हो सकती है। आपराधिक रिकॉर्ड वाले लोगों को कुछ राज्यों में प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है, जिसमें स्थायी रूप से मतदान का अधिकार खोना भी शामिल है।
राष्ट्रपति चुनाव के लिए कितने उम्मीदवार मैदान में हैं?
अमेरिका में इस बार राष्ट्रपति पद के लिए 5 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें मौजूदा उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक पार्टी उम्मीदवार कमला हैरिस, पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप, ग्रीन पार्टी की उम्मीदवार जिल स्टीन, वामपंथी लिबर्टेरियन पार्टी के राजनीतिक कार्यकर्ता चेस ओलिवर और पीपुल्स पार्टी के कार्नेल वेस्ट शामिल हैं। हालांकि, इन 5 उम्मीदवारों में से मुख्य मुकाबला रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हैरिस के बीच ही माना जा रहा है।
यहां राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया?
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया 5 चरणों में पूरी होती है। पहले चरण में प्राइमरी और कॉकस के जरिए डेलीगेट्स (प्रतिनिधि) चुने जाते हैं। चुने हुए डेलीगेट्स राष्ट्रपति की उम्मीदवारी करने वालों में एक का चुनाव करते हैं। दूसरे चरण में नेशनल कन्वेंशन के तहत रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवारों के बीच खुले मंच पर 4 बहस होती है। अगली प्रक्रिया इलेक्टर्स चुनने की होती है। इनकी संख्या राज्य की आबादी के अनुसार कम-ज्यादा हो सकती हैं।
निर्वाचक मंडल कैसे काम करता है?
निर्वाचन मंडल (इलेक्टोरल कॉलेज) प्रत्येक राज्य से निर्वाचकों या प्रतिनिधियों का चयन करता है, जो वोट डालकर अगला राष्ट्रपति निर्धारित करते हैं। किसी राज्य में सबसे अधिक वोट जीतने वाला उम्मीदवार आमतौर पर 'विनर टेक्स ऑल' प्रणाली के तहत उस राज्य के सभी चुनावी वोट ले लेता है। राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए किसी उम्मीदवार को कुल 538 निर्वाचकों में से कम से कम 270 निर्वाचकों के वोट की आवश्यकता होती है। यह बहुमत का आंकड़ा है।
लोकप्रिय वोट का क्या मतलब है?
यह भी संभव है कि मतदाताओं के बीच सबसे लोकप्रिय उम्मीदवार राष्ट्रपति न चुना जाए। 2016 में हिलेरी क्लिंटन ने ट्रंप की तुलना में लगभग 30 लाख अधिक वोट प्राप्त किए थे, लेकिन ट्रंप 304 इलेक्टोरल कॉलेज वोटों के साथ राष्ट्रपति बन गए, जबकि हिलेरी को 227 वोट ही मिले। इसी तरह 2000 में जॉर्ज डब्ल्यू बुश 271 इलेक्टोरल कॉलेज वोटों के साथ जीते, लेकिन डेमोक्रेट उम्मीदवार अल गोर ने 5 लाख से अधिक वोटों से लोकप्रिय वोट जीता।
कब होगा इलेक्टोरल कॉलेज का मतदान?
संभावित विजेता की घोषणा चुनाव की रात को की जाती है, लेकिन वास्तविक इलेक्टोरल कॉलेज का मतदान 17 दिसंबर को होगा। उस दिन निर्वाचक अपने राज्यों में मिलते हैं। उसके बाद ही विजेता राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर आधिकारिक मुहर लगाई जाएगी।
स्विंग स्टेट्स कौन-से हैं?
स्विंग स्टेट की कोई आधिकारिक परिभाषा नहीं है। ये राज्य हर चुनाव में राजनीतिक दल बदल लेते हैं, जिससे चुनाव पर असर पड़ता है। 1992 से लेकर अब तक हर राष्ट्रपति चुनाव में कई राज्यों ने दल बदले हैं। 1992 के चुनाव में सबसे ज़्यादा राज्यों ने दल बदले थे। वर्तमान में एरिजोना, जॉर्जिया, मिशिगन, नेवादा, उत्तरी कैरोलिना, पेंसिल्वेनिया और विस्कॉन्सिन स्विंग स्टेट की श्रेणी में आते हैं। ऐसे में नए राष्ट्रपति का चयन इन राज्यों पर काफी निर्भर करेगा।
नवंबर में ही होगा कांग्रेस के नए सदस्यों का चुनाव
नवंबर में ही मतदाता कांग्रेस के नए सदस्य चुनेंगे। कांग्रेस में प्रतिनिधि सभा शामिल है, जहां 435 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। सीनेट में 34 सीटों के लिए चुनाव हैं। रिपब्लिकन पार्टी का सदन और डेमोक्रेटिक पार्टी सीनेट की प्रभारी हैं।
कब होगी विजेता की घोषणा?
आम तौर पर विजेता की घोषणा चुनाव की रात ही हो जाती है, लेकिन प्रमुख राज्यों में अंतर बहुत कम रहने पर विजेता की घोषणा में कई दिन लग सकते हैं। चुनाव के बाद की अवधि को संक्रमण काल कहा जाता है। यह अवधि नए प्रशासन को कैबिनेट मंत्रियों की नियुक्ति और नए कार्यकाल के लिए योजना बनाने का समय देती है। इसके बाद राष्ट्रपति जनवरी में शपथ लेता है, जिसे उद्घाटन समारोह के नाम से जाना जाता है।
कब होता है आकस्मिक चुनाव?
यदि कोई भी उम्मीदवार 270 इलेक्टोरल वोट नहीं जीत पाता है, तो आकस्मिक चुनाव होता है। सदन राष्ट्रपति का चुनाव करता है, जिसमें प्रत्येक राज्य एक वोट डालता है और सीनेट उपराष्ट्रपति का चुनाव करता है। सदन के उम्मीदवार को जीतने के लिए बहुमत (26 राज्य) की आवश्यकता होती है। पिछली बार ऐसा 1824 में घटित हुआ था। उस दौरान एंड्रयू जैक्सन बहुमत से चूक गए थे, जिसके बाद जॉन क्विंसी एडम्स को प्रतिनिधि सभा द्वारा निर्वाचित किया गया था।