गूगल ने एलन मस्क के आरोपों को बताया गलत, चुनाव में हस्तक्षेप का था आरोप
क्या है खबर?
अरबपति एलन मस्क समेत डोनाल्ड ट्रंप के कई समर्थक गूगल पर इन दिनों आरोप लगा रहे हैं कि सर्च इंजन दिग्गज ने ट्रंप के बारे में सर्च को सेंसर किया है। गूगल ने अब ऐसे सभी आरोपों का जवाब दिया है।
कंपनी ने मस्क का नाम लिए बिना कहा है कि बेबुनियाद दावा किया था कि कंपनी ने पूर्व राष्ट्रपति पर सर्च प्रतिबंध लगाया है। गूगल ने बताया कि ये समस्याएं उसके ऑटोकम्प्लीट फीचर में बग के कारण थीं।
दावा
मस्क के पोस्ट को करोड़ों लोगों ने देखा
मस्क ने एक पर पोस्ट किया था कि गूगल ट्रंप के बारे में सर्च को जानबूझकर गलत दिखा रही है। उनके इस पोस्ट को 12 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा था।
मस्क द्वारा पोस्ट किए जाने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और बहुत से अन्य यूजर्स भी ऐसे ही पोस्ट करने लगे।
आरोप था कि गूगल पर ट्रंप सर्च करने पर भी उनकी प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस के बारे में खबरें दिखती हैं।
जवाब
गूगल ने क्या कहा?
गूगल ने एक्स पर लिखा, 'पिछले कुछ दिनों में एक्स पर कुछ लोगों ने दावा किया है कि सर्च कुछ खास शब्दों को 'सेंसर' कर रहा। ऐसा नहीं हो रहा और हम सीधे रिकॉर्ड स्थापित करना चाहते हैं।'
कंपनी ने स्पष्ट किया कि ट्रंप के लिए सर्च रिजल्ट में कमला के बारे में लेख दिखाई देना किसी संदिग्ध साजिश के कारण नहीं है, बल्कि इसलिए है, क्योंकि दोनों सक्रिय रूप से राष्ट्रपति पद के लिए प्रचार कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट
Over the past few days, some people on X have posted claims that Search is “censoring” or “banning” particular terms. That’s not happening, and we want to set the record straight.
— Google Communications (@Google_Comms) July 30, 2024
The posts relate to our Autocomplete feature, which predicts queries to save you time. Autocomplete…