डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को बताया सबसे अधिक शुल्क लगाने वाला देश, कहा- इसका जवाब देंगे
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को विदेशी उत्पादों पर सबसे अधिक शुल्क लगाने वाला देश बताया और कहा कि वे इसका जवाब देंगे। ट्रंप ने डेट्रायट में प्रमुख आर्थिक नीति भाषण में कहा, "शायद अमेरिका को फिर से असाधारण रूप से समृद्ध बनाने की मेरी योजना का सबसे महत्वपूर्ण तत्व पारस्परिकता है। यह ऐसा शब्द है जो मेरी योजना में बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि हम आमतौर पर टैरिफ नहीं लगाते हैं।"
आगे क्या बोले ट्रंप?
ट्रंप ने आगे कहा, "मैंने वह प्रक्रिया शुरू की वैन और छोटे ट्रकों आदि के साथ, जो बढ़िया थी। हम वास्तव में शुल्क नहीं लगाते। चीन हमसे 200 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा। ब्राजील बड़ा चार्जर है। सबसे बड़ा चार्जर भारत है।" ट्रंप ने कहा, "भारत बहुत अधिक शुल्क लगाता है। भारत के साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध हैं। मेरे भी हैं और खासतौर पर प्रधानमंत्री मोदी एक महान नेता और व्यक्ति हैं, लेकिन वे शायद उतना ही चार्ज करते हैं।"
चीन से ज्यादा शुल्क लेता है भारत- ट्रंप
ट्रंप ने कहा, "मुझे लगता है कि वे कई मायनों में चीन से ज़्यादा शुल्क लेते हैं, लेकिन वे इसे मुस्कुराते हुए करते हैं। वे अच्छा शुल्क लेते हैं। हार्ले डेविडसन कंपनी मेरे कार्यकाल में व्हाइट हाउस आई थी। मैं उनसे मिला। वे विस्कॉन्सिन में स्थित थे। मैंने पूछा, व्यापार कैसा चल रहा है? कौन से देश बुरे हैं? कहा, भारत बहुत सख्त है। क्यों? टैरिफ। मैंने पूछा, क्या हैं? उन्होंने कहा कि 150 प्रतिशत, कोई बहुत बड़ी राशि।"
हार्ले ने ट्रंप को क्या बताया?
ट्रंप ने बताया, "मैंने कहा कि क्या आप बहुत सारी मोटरसाइकिलें बेचते हैं क्योंकि आपको लगता है कि लोग हार्ले खरीदना चाहते हैं, तो उन्होंने कहा कि नहीं, हम भारत में बहुत कम बेचते हैं, लेकिन वे चाहते हैं कि हम वहां जाएं। अगर आप वहां जाते हैं और अपना प्लांट बनाते हैं, तो हम आपसे कोई शुल्क नहीं लेंगे। मेरा मतलब है, आप जो चाहें कर सकते हैं। मैंने कहा कि मुझे यह पसंद नहीं है।"
मोदी की सराहना कर चुके हैं ट्रंप
अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होना है, जिसके लिए पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस प्रचार में जी-जान से जुटे हैं। ट्रंप ने भले ही भारत को टैक्स के मामले में निशाने पर लिया हो, लेकिन वह कई मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते रहे हैं। इसी हफ्ते सोमवार को उन्होंने मोदी को खुद का बहुत अच्छा दोस्त और सबसे अच्छा इंसान बताया था। ट्रंप ने 2019 के 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम को भी याद किया।