
अमेरिका: फ्लोरिडा के सिएस्टा तट पहुंचा मिल्टन तूफान, 20 लाख लोगों को घर खाली करना होगा
क्या है खबर?
अमेरिका में 10 दिन के भीतर आए दूसरे बड़े तूफान मिल्टन ने भयानक रूप लेना शुरू कर दिया है। यह फ्लोरिडा के सिएस्टा की तट के पास पहुंचा है।
अमेरिकी एजेंसी ने बताया कि फ्लोरिडा के निकट पहुंचने पर तूफान का आकार बढ़ता जा रहा है और यह 120 मील प्रति घंटे (195 किलोमीटर प्रति घंटे) की लगातार चल रही हवाओं के कारण खतरनाक बना हुआ है।
इस दौरान फ्लोरिडा में 10 लाख लोगों के घरों में बिजली नहीं थी।
तूफान
20 लाख लोगों को घर खाली करने को कहा गया
तूफान को देखते हुए लगभग 20 लाख लोगों को घर खाली करने के लिए कहा गया है। इनमें कम से कम 10 लाख लोग तूफान के अनुमानित मार्ग में रहते हैं।
इसके अलावा राज्य के अन्य हिस्सों में रहने लोगों को फ्लोरिडा के आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने घरों में रहने को कहा है। तूफान से अरबो डॉलर के नुकसान की संभावना जताई जा रही है।
राष्ट्रपति जो बाइडन ने लोगों से प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा है।
तबाही
10 दिन पहले आया था हेलेन तूफान
10 दिन पहले अमेरिका में हेलेन तूफान ने तबाही मचाई थी। इस वजह से फ्लोरिडा, जॉर्जिया, उत्तर और दक्षिण कैरोलिना, वर्जीनिया और अलबामा में आपातकाल घोषित किया गया था और 227 लोगों की मौत हो गई थी।
तूफान जब फ्लोरिडा से टकराया था, तब 225 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं। करीब 1.20 करोड़ लोग प्रभावित हुए थे।
लोग अभी हेलेन की तबाही से उबर नहीं पाए थे कि नया मिल्टन तूफान आ गया है।
ट्विटर पोस्ट
तूफान का दृश्य
OH MAY GOD. We all had a collected gasp when we saw this from our reporter. The fabric on the roof of Tropicana Field is shredded.
— Ravindra chaudhary (@Ravi11792) October 10, 2024
Stay safe #StPete #Milton #miltonhurricane pic.twitter.com/ugy8Rbs9o4