
संयुक्त राष्ट्र की चेतावनी, गाजा में 48 घंटों में हो सकती है 14,000 बच्चों की मौत
क्या है खबर?
संयुक्त राष्ट्र (UN) के मानवीय प्रमुख टॉम फ्लेचर ने इजरायल की ओर से गाजा में पहुंचाई जा रही सहायता को रोकने पर गहरी चिंता जताई है।
उन्होंने कहा कि इजरायल ने पिछले 11 सप्ताह से गाजा की नाकेबंदी कर भोजन, पानी और दवा जैसी सभी सहायता को रोक दिया है। इससे वहां अकाल की स्थिति बन गई है।
उन्होंने कहा कि अगर सहायता नहीं पहुंची तो अगले 48 घंटों में 14,000 बच्चों की मौत हो सकती है।
बयान
फ्लेचर ने क्या दिया बयान?
फ्लेचर ने कहा, "गाजा में राहत सामग्री के 5 ट्रक भेजे गए, लेकिन वह लोगों की आवश्यकता के आगे 'समुद्र में एक बूंद' के समान है। सहायता ट्रकों में शिशु आहार और पोषण शामिल है, लेकिन वह लोगों तक नहीं पहुंचे है। इसका कारण है कि इजरायल की नाकाबदी के कारण वह सीमा के दूसरी ओर हैं।"
उन्होंने कहा, "अगर समय पर सहायता नहीं पहुंची तो 48 घंटों में 14,000 बच्चे मर सकते हैं और वह उन्हें बचाना चाहते हैं।"
सवाल
बच्चों की संख्या के सवाल पर क्या बोले फ्लेचर?
UN द्वारा बच्चों का आंकड़ा निकालने के तरीके के सवाल पर फ्लेचर ने कहा, "हमारे पास जमीन पर मजबूत टीमें हैं और निश्चित रूप से उनमें से कई बच्चे मारे जा चुके हैं। हमारे पास अभी भी बहुत सारे लोग हैं। वे चिकित्सा केंद्रों में हैं, वे स्कूलों में हैं और लोगों की जरूरतों का आकलन करने की कोशिश कर रहे हैं।"
बता दें कि इजरायल की नाकाबंदी से गाजा में अकाल और भुखमरी के हालात पैदा हो गए हैं।
सहमति
बेंजामिन नेतन्याहू नाकाबंदी कम करने पर हुए राजी
गाजा में लगातार बिगड़ते हालात और अंतर्राष्ट्रीय दबाव के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार रात को मजबूरी में नाकाबंदी कम करने की घोषणा की है।
उन्होंने कहा कि वह गाजा में सहायता ट्रकों पर लगी नाकाबंदी को कम कर करेंगे, लेकिन यह केवल न्यूनतम स्तर तक कम की जाएगी।
उनकी घोषणा के बाद सहायता ट्रक गाजा पहुंचने लगे हैं, लेकिन वह लोगों की आवश्यकता के हिसाब से बहुत कम हैं।