इजरायल के जनरल हर्जी हलेवी ने दिया इस्तीफा, सैन्य अभियान की विफलता को बताया कारण
क्या है खबर?
इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम समझौता लागू होने के कुछ दिनों बाद मंगलवार को इजराइली रक्षा बल (IDF) के चीफ ऑफ स्टाफ (CDS) जनरल हर्जी हलेवी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
उन्होंने इसके पीछे 7 अक्टूबर को हमास के अचानक हमले से संबंधित सुरक्षा और खुफिया विफलताओं को कारण बताया है।
इस विफलता के कारण ही गाजा पट्टी में युद्ध शुरू हो गया था। हवेली का इस्तीफा 6 मार्च से प्रभावी माना जाएगा।
कारण
हवेली ने इस्तीफे को लेकर क्या कहा?
हवेली ने इस्तीफे में कहा कि उनके नेतृत्व में सेना इजराइल की रक्षा करने के अपने मिशन में विफल रही है। ऐसे में वह इसकी जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दे रहे हैं। हलेवी 3 साल के लिए जनवरी 2023 में सेना के जनरल बने थे।
इस बीच फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि इजरायल ने मंगलवार को जेनिन में बड़ा सैन्य अभियान शुरू किया, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 35 घायल हो गए।
हमला
हमास के हमले में हुई थी 1,200 लोगों की मौत
CDS जनरल हलेवी 7 अक्टूबर को सुरक्षा में हुई चूक के कारण इस्तीफा देने वाले सबसे वरिष्ठ इजरायली अधिकारी हैं।
इस चूक के कारण हमास के नेतृत्व वाले आतंकवादियों ने इजरायल के दक्षिणी हिस्से में हमला किया था। उस हमले में लगभग 1,200 लोगों की मौत हुई थी और 250 को बंधक बनाया गया था।
बंधकों में से 90 से अधिक लोग अभी भी गाजा में हैं, जिनमें से लगभग एक तिहाई के मारे जाने की आशंका है।