
पोको F3 GT स्मार्टफोन का इंतजार खत्म, गेमिंग एडिशन के रूप में हुआ लॉन्च
क्या है खबर?
पोको का बहुप्रतीक्षित फोन F3 GT आखिरकार भारत में लॉन्च हो गया है। फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 1200 SoC द्वारा संचालित है, जिसे रेडमी K40 गेमिंग एडिशन के रीब्रांडेड वर्जन के रूप में डेडिकेटेड ट्रिगर्स के साथ लॉन्च किया गया है।
कंपनी ने फोन के कई स्पेसिफिकेशन्स को हाल ही टीज किया था, जिसमें फोन गनमेटल सिल्वर और प्रीडेटर ब्लैक कलर ऑप्शन में देखा गया।
तो आइये जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।
डिजाइन एंड डिस्प्ले
फुल HD डिस्प्ले स्क्रीन है पोको के नए फोन में
पोको F3 GT मेटालिक बॉडी के साथ आता है, जिसमें 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ 10-बिट एमोलेड डिस्प्ले होगा।
कंपनी ने पुष्टि की है कि यह फोन HDR 10+ सपोर्ट करेगा और इसमें DC डिमिंग भी दिया गया है।
डिस्प्ले की बात करें तो स्मार्टफोन में 20:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.67-इंच फुल HD+ OLED डिस्प्ले लगा हुआ है। साथ ही इसमें ड्यूल-LED फ्लैश को भी शामिल किया गया है।
कैमरा
16MP फ्रंट कैमरा देगा बेहतरीन सेल्फी क्वालिटी
पोको स्मार्टफोन में 64MP प्राइमरी प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर के साथ 2MP मैक्रो टर्शीएरी सेंसर दिया गया है। इसमें रियर कैमरा के अलावा ड्यूल LED फ्लैश लाइट भी है।
सेल्फी के लिए पोको F3 GT एकदम बेहतरीन फोन है क्योंकि इसमें 16MP सेंसर के साथ सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है, जबकि इसका फ्रंट कैमरा 30fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।
इंटरनल स्टोरेज
मीडियाटेक प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा नया पोको
पोको F3 GT के मीडियाटेक के 1200 SoC डाइमेंशन द्वारा संचालित होने की भी पुष्टि की गई है और यह एंड्रॉयड 11-बेस्ड MIUI 12.5 पर चलता है।
स्टोरेज के लिए यह 6GB RAM और 128GB स्टोरेज से लैस है। इसमें 8GB RAM का भी विकल्प है और 256GB तक इसकी स्टोरेज कपैसिटी तक बढ़ाया जा सकता है।
इतना ही नहीं, हैंडसेट को 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,065mAh की बैटरी पैक के साथ बाजार में उतारा गया है।
जानकारी
गेमिंग के लिए हैं कई अतिरिक्त फीचर्स
पोको गेम टर्बो भी ला रहा है जो गेम सेशन के दौरान परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने की सुविधा देता है। इसमें लगा गोरिल्ला ग्लास फोन के फ्रंट और बैक दोनों को कवर करता है, जबकि राइट-हैंड साइड में फिजिकल पॉप-अप गेमिंग ट्रिगर्स हैं।
कीमत
कीमतों में मिल रहे हैं कई सारे डिस्काउंट
भारत में नए पोको F3 GT की कीमत 6GB RAM और 128GB स्टोरेज विकल्प के लिए 26,999 रुपये, जबकि 8GB RAM और 128GB स्टोरेज विकल्प की कीमत 28,999 रुपये है।
इसके अतिरिक्त 8GB RAM + 256GB स्टोरेज विकल्प को 30,999 रुपये के साथ पेश किया गया है।
बिक्री के पहले सप्ताह में फोन खरीदने पर यह क्रमशः 25,999, 27,999 और 29,999 रुपये में दिया जाएगा। वहीं, दूसरे सप्ताह में इनकी कीमत 26,499, 28,499 और 30,499 रुपये होंगी।