नोकिया ने लॉन्च किया सस्ता 4G फीचर फोन, कीमत 3,000 रुपये से भी कम
HMD ग्लोबल ने अपने नए नोकिया 110 4G फीचर फोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। अपने नाम के अनुरूप यह फोन 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है और इसमें HD वॉयस कॉलिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। नया नोकिया फोन काफी स्लीक, कॉम्पैक्ट और बेहतर ग्रिपिंग वाला है। बता दें कि इसे पिछले महीने जून में ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया गया था और अब इसने भारत में अपने कदम रखे हैं।
1.8 इंच का कलर डिस्प्ले
नोकिया 110 4G में 4:3 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 1.8 इंच QVGA (120x160 पिक्सल) कलर डिस्प्ले दिया गया है। इस हैंडसेट का डाइमेंशन 121x50x14.5 मिलीमीटर है, जबकि इसका वजन 84.5 ग्राम है। इसे तीन रंगों ब्लू, ब्लैक और येलो में पेश किया गया है।
32GB तक बढ़ाई जा सकती है स्टोरेज कपैसिटी
हैंडसेट में Unisoc T107 प्रोसेसर के साथ 128MB की रैम और 48MB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रो SD कार्ड स्लॉट के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। नोकिया 110 4G फोन में 0.8MP का QVGA रियर कैमरा भी दिया गया है और यह Series 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। बैटरी की बात करें तो फोन में 1,020mAh की बैटरी है, जिसे निकाला जा सकता है और यह 13 दिनों तक बैकअप दे सकती है।
16 घंटों तक म्यूजिक प्ले कर सकता नोकिया 110 4G
इस फोन में फीचर्स की लिस्ट काफी लंबी है। नोकिया 110 4G फीचर फोन में 3-1 स्पीकर्स, वीडियो प्लेयर और MP3 प्लेयर दिया गया है। इसके अलावा म्यूजिक प्लेबैक टाइम को लेकर 16 घंटे का और पांच घंटे तक 4G टॉक टाइम का दावा किया गया है। यह फोन हेडफोन और बिना हेडफोन के भी FM रेडियो को प्ले कर सकता है। वहीं, नोकिया के क्लासिक स्नेक गेम को भी इसमें शामिल किया गया है।
ड्यूल सिम सपोर्ट फीचर्स से है लैस
कनेक्टविटी के लिए नोकिया 110 4G फीचर फोन ड्यूल-सिम सपॉर्ट करता है। इस फोन में नोकिया एक नए UI के साथ आया है, जिसमें नेविगेशन को आसान करने के लिए बड़ा मेन्यू है। इसके साथ ही एक रीडआउट फीचर है जिससे फोन का टेक्स्ट स्पीच में बदल जाता है। फोन में एक टॉर्च और माइक्रो USB पोर्ट भी है। यूजर की सहायता के लिए इंग्लिश विद ऑक्सफोर्ड जैसे ऐप है, जो अंग्रेजी के शब्दों को समझने में मदद करता है।
ये है नोकिया 110 4G फोन की कीमत
नोकिया 110 4G फोन को भारत में 2,799 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन की बिक्री 24 जुलाई से नोकिया के ऑनलाइन स्टोर और अमेजन से होगी। नोकिया के इस फोन का मुकाबला जियो फोन और जियो फोन 2 से होगा।