टीजर में दिखी नई MG वन SUV की पहली झलक, जाने कैसा होगा कार का लुक
MG मोटर ने अपनी नई MG वन SUV का पहला टीजर जारी कर दिया है, जिसमें कार की झलक देखने को मिली है। इसे ग्लोबल स्तर पर 30 जुलाई 2021 को सबके सामने लाया जाएगा। कहा जा रहा है कि नई SUV MG के नए सिग्मा आर्किटेक्चर पर आधारित है जो ऑल-इन-वन मॉड्युलर डिजाइन वाला प्लेटफॉर्म है। यह प्लेटफॉर्म इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर को भी सपोर्ट करता है। तो आइये जानते हैं MG वन के बारे में।
MG वन के पूरे लुक को बनाया गया है स्पोर्टी
टीज की गई तस्वीरों से पता चलता है कि फाइनल प्रोडक्शन-स्पेक MG वन का एक्सटीरियर बाकी मॉडल से काफी अलग होगा। इसका बड़ा आकार इसे स्पोर्टी लुक देता है। इसके अलावा हाइलाइट्स में चमकीले कलर ऑप्शन और थ्री-डायमेंशनल इफेक्ट के साथ चौड़ी और स्पोर्टी दिखने वाली फ्रंट ग्रिल शामिल है। टीजर में यह भी पता चलता है कि इसके पिछले हिस्से में स्लोप वाली छत दी गई है, जो इसे किसी कूपे की तरह बनाती है।
यहां देखें MG वन के टीजर पिक्चर्स
बड़ा है कार का केबिन स्पेस
MG मोटर्स ने फिलहाल SUV वन के इंटीरियर लुक और इसके फीचर्स का खुलासा नहीं किया है। कंपनी का कहना है कि कार के चौड़े और निचले आकार से इसके केबिन में काफी जगह बनती है। इसके अलावा उम्मीद है कि MG वन बड़े आकार के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर्ड सीट्स, वायरलेस चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ जैसी सुविधाओं के साथ आ सकती है और एक्सटीरियर की तरह ही इंटीरियर को भी एक स्पोर्टी लुक मिल सकता है।
1.5 लीटर पेट्रोल इंजन हो सकता कार में
MG वन के लिए अंदाजा है कि यह 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी जो 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड होगा। साथ ही इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल और डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया जा सकता है। इंजन के पावर के अनुसार माना जा रहा है कि इंजन 170-180bhp की पावर और 250-260Nm पीक टॉर्क जनरेट करेगा। भारतीय बाजार के लिए डीजल इंजन विकल्प भी मिल सकता है। फिलहाल MG इंडिया के पोर्टफोलियो में अभी डीजल इंजन को नहीं रखा गया है।
कीमत की अभी जानकारी नहीं
MG वन SUV की कीमतों के बारे में कंपनी ने अभी कोई बात नहीं बताई है और इसके लिए आपको इसकी लॉन्चिंग तक का इंतजार करना होगा। लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, जीप कंपास जैसी कॉम्पैक्ट SUV से होगा।