Page Loader
पनडुब्बी हादसा: डरा हुआ था सुलेमान, लेकिन 'फादर्स डे' पर पिता को करना चाहता था खुश
पनडुब्बी हादसे में मारे गए लोगों में 19 वर्षीय दाऊद सुलेमान भी शामिल है

पनडुब्बी हादसा: डरा हुआ था सुलेमान, लेकिन 'फादर्स डे' पर पिता को करना चाहता था खुश

लेखन नवीन
Jun 23, 2023
06:13 pm

क्या है खबर?

अटलांटिक महासागर में टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने गई पनडुब्बी टाइटन में विस्फोट हो गया था। इस हादसे में पनडुब्बी सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई। मारे गए लोगों में पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश कारोबारी शहजादा दाऊद और उनका बेटा सुलेमान दाऊद शामिल है, जिसकी उम्र उम्र महज 19 साल थी। सुलेमान की मौत के बाद उसकी चाची ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह यात्रा से पहले बहुत डरा हुआ था।

इंटरव्यू

'पिता की बात नहीं टालना चाहता था सुलेमान'

NBC न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में सुलेमान की चाची अजमेह दाऊद ने कहा कि पनडुब्बी के कनाडा तट से समुद्र में गोता लगाने से पहले उन्होंने फोन पर अपने भतीजे से बात की थी। उन्होंने कहा, "यात्रा पर निकलने से पहले सुलेमान काफी डरा हुआ था, लेकिन वह 'फादर्स डे' पर पिता की बात नहीं टालना चाहता था और वह उनकी खुशी के लिए गहरे पानी में चला गया। मुझे इस हादसे पर यकीन नहीं हो पा रहा है।"

बयान

परिजन बोले- यात्रा के लिए तैयार नहीं था सुलेमान

अजमेह ने बताया कि उनके भाई शहजादा बचपन से ही टाइटैनिक जहाज को लेकर बहुत जुनूनी थे और वो उसे देखना चाहते थे, लेकिन उनका भतीजा उसे देखने जाने से पहले तैयार नहीं था। उन्होंने कहा, "मैं सुलेमान के बारे में सोच रहीं हूं। वो 19 साल का था। शायद जब वो पनुडुब्बी में फंस गया होगा तो सांस लेने के लिए तड़प रहा होगा। सच कहूं तो ये हादसा ऐसा है, जिसने हमको तोड़ दिया है।"

कैमरन

मशहूर फिल्म टाइटैनिक के निर्देशक ने क्या कहा?

मशहूर फिल्म 'टाइटैनिक' के निर्देशक जेम्स कैमरन ने भी मामले पर प्रतिक्रिया दी है। BBC को कैमरन ने बताया, "सोमवार तक उन्होंने टाइटन के लापता होने की कोई खबर नहीं सुनी थी। जब उन्हें पता चला कि पनडुब्बी से संपर्क टूट गया है तो उन्हें उसी समय उन्हें इस बात का संदेह हो गया था कि पनडुब्बी हादसे का शिकार हो गई है।" उन्होंने कहा, "यह हादसा शरीर में सिहरन पैदा करने वाला है।"

करोबारी

पाकिस्तान के बड़े कारोबारी परिवार से थे शहजादा दाऊद

दाऊद पाकिस्तान के बड़े कारोबारी घराने से ताल्लुक रखते थे। वह पाकिस्तान की सबसे बड़ी खाद कंपनियों में से एक एंग्रो कॉरपोरेशन के उपाध्यक्ष थे। वह दूरसंचार और कृषि पर आधारित दाऊद हरक्यूलिस कॉर्पोरेशन लिमिटेड भी चलाते थे। वह पाकिस्तान में शिक्षा के लिए काम करने वाली दाऊद फाउंडशन भी चलाते थे। दाऊद प्रिंस चार्ल्स द्वारा गठित की गई चैरिटेबल ट्रस्ट प्रिंस ट्रस्ट इंटरनेशनल के सलाहकार भी थे। उनका परिवार एक महीने पहले ही लंदन से कनाडा गया था।

बचाव दल

अमेरिकी तटरक्षक ने घटना को लेकर क्या कहा?

अमेरिकी तटरक्षक ने गुरुवार को बताया कि पनडुब्बी के कुछ हिस्से टाइटैनिक जहाज के मलबे के अगले हिस्से के 1600 फीट नीचे मिले हैं। पनडुब्बी के मलबे को रिमोट नियंत्रित वाहन (ROW) की सहायता से खोजा गया। अमेरिकी तटरक्षक के एडमिरल माउगर ने कहा, "पनडुब्बी में भारी विस्फोट की आवाज सुनाई दी थी। अभी यह बताना जल्दबाजी होगा कि पनडुब्बी में विस्फोट कब और कैसे हुआ, लेकिन हादसे में कोई नहीं बचा है।"

कौन

कौन-कौन पनडुब्बी में था सवार?

पनडुब्बी में 5 लोग सवार थे, जिनमें इसे बनाने वाली कंपनी ओशनगेट के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) स्टॉकटन रश भी शामिल हैं। इसके अलावा पनडुब्बी में पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश कारोबारी शहजादा दाऊद और उनका 19 वर्षीय बेटा सुलेमान भी सवार थे। फ्रांसिसी नौसेना के पूर्व गोताखोर पॉल-हेनरी नार्गोलेट और ब्रिटेन के अरबपति कारोबारी हामिश हार्डिंग भी पनडुब्बी में सवार थे। नार्गोलेट 1987 में टाइटैनिक के खोजी अभियान का हिस्सा रह चुके हैं।