गुजरात: अहमदाबाद में निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट टूटने से 7 मजदूरों की मौत, एक घायल
गुजरात के अहमदाबाद में एक निर्माणाधीन इमारत में हुए हादसे में सात मजदूरों की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर बनी हुई है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, इमारत में बनाई गई कामचलाऊ लिफ्ट टूटने से यह हादसा हुआ है। हादसे के वक्त लिफ्ट पर आठ लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि यह हादसा सुबह 10 बजे हुआ, लेकिन पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी गई। पुलिस करीब एक बजे घटनास्थल पर पहुंची।
सामान ले जाते समय हुआ हादसा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसे के वक्त इमारत की नौवीं मंजिल पर काम चल रहा था। हादसे का शिकार हुए मजदूर लिफ्ट में सवार होकर सामान ले जा रहे थे। सातवीं मंजिल पर जाते ही लिफ्ट टूट गई और मजदूर नीचे आ गिरे। मृतक मजदूरों की पहचान जगदीशभाई रमेशभाई नायक, संजयभाई बाबूभाई नायक, अश्विनभाई सोमाभाई नायक, पंकजभाई शंकरभाई खराडी, राजमल सुरेशभाई खराडी और मुकेश भरतभाई नायक के तौर पर हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के जरिये चला घटना का पता- विभाग
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, अहमदाबाद नगर निगम के अग्नि और आपातकालीन सेवा विभाग ने दावा किया कि उसे इस हादसे की कोई जानकारी नहीं दी गई थी। विभाग और पुलिस के अधिकारी करीब एक बजे घटनास्थल पर पहुंचे। विभाग के प्रमुख जयेश खाडिया ने कहा कि उन्हें मीडिया रिपोर्ट्स और पत्रकारों के फोन से इस हादसे का पता चला। इसके बाद विभाग ने जांच के लिए अधिकारियों को भेजा था।
इमारत के नक्शे और मंजूरियों की जांच करेगा निगम- अधिकारी
अहमदाबाद नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी के प्रमुख हरीश बरोत ने कहा कि जिस इमारत में हादसा हुआ, वह निजी इमारत थी। अब जांच के दौरान इमारत का नक्शा और इसके लिए ली गई मंजूरियों की जांच की जाएगी।
मेयर ने कही जांच और कार्रवाई की बात
नवरंगपुरा इलाके की एस्पायर 2 नामक इमारत में यह हादसा हुआ है। अहमदाबाद के मेयर कीर्तिकुमार जे परमार ने बताया कि यह देखा जाएगा कि क्या बिल्डर नियमों का उल्लंघन करते हुए निर्माण कार्य कर रहा था। यह भी जांच का विषय है कि क्या किसी अधिकारी ने गलत नक्शा पास किया था। उन्होंने कहा कि हादसे को छिपाने के लिए बिल्डर के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।