
टाइम पत्रिका ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया 'डिवाइडर इन चीफ', कांग्रेस ने कसा तंज
क्या है खबर?
दुनिया की जानी-मानी पत्रिका टाइम ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने कवर पेज पर जगह दी है। हालांकि, कवर पेज की हेडलाइन पर विवाद हो सकता है।
टाइम ने प्रधानमंत्री मोदी के कैरिकैचर के साथ 'इंडियाज डिवाइडर इन चीफ' लिखा है।
पत्रिका ने सवाल पूछा है कि क्या भारत उनकी सरकार के पांच और साल झेल सकता है।
टाइम का यह अंतरराष्ट्रीय अंक लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान से दो दिन पहले सामने आया है।
लेख
'लोकतंत्र में पहले से ज्यादा विभाजन'
पत्रिका में आतिश तासीर द्वारा लिखे लेख में लिखा गया है, "दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र सबसे ज्यादा बंटा हुआ है।"
इस लेख में भीड़ द्वारा हत्याएं, योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना और बम धमाकों के मामलों में जमानत पर बाहर साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भोपाल से भाजपा का उम्मीदवार बनाना आदि मुद्दों के बारे में लिखा गया है।
लेख में कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष को कमजोर बताया गया है।
लेख
हिंदू-मुस्लिम संबंधों के बारे में है लेख
लेख में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु के धर्मनिरपेक्षता के विचार और मोदी सरकार के दौरान आए सामाजिक तनाव की तुलना की गई है।
लेख में कहा गया है कि मोदी ने हिंदू-मुस्लिमों के बीच भाईचारे की भावना को बढ़ाने के लिए कोई इच्छा नहीं दिखाई।
यह पूरा लेख हिंदू-मुस्लिम संबंधों के बारे में है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी को हिंदुओं के प्रति नरम दिखने का दावा किया गया है।
इसमें गुजरात दंगों का भी जिक्र किया गया है।
ट्विटर पोस्ट
विपक्ष ने कसा तंज
Sitting PM makes it to the cover of TIME Magazine
— All India Mahila Congress (@MahilaCongress) May 10, 2019
And the title is
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
Divider In Chief
“Of the great democracies to fall to populism, India was the first,” says the opening sentence of the article.
Your truth is for all to see @narendramodi pic.twitter.com/I6AuCNN271
टाइम
पहले भी टाइम के कवर पर दिख चुके हैं मोदी
यह पहली बार नहीं जब प्रधानमंत्री मोदी को टाइम के कवर पर जगह मिली है। इससे पहले पत्रिका ने प्रधानमंत्री बनने के एक साल बाद नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू छापा था।
इस अंक के कवर पर प्रधानमंत्री मोदी की फोटो और इसकी हेडलाइन 'व्हाई मोदी मैटर्स' थी।
इससे पहले 2012 में टाइम ने अपने एक लेख में मोदी को विवादित, महत्वाकांक्षी और एक चतुर राजनेता बताया था।
बता दें, नरेंद्र मोदी इस बार वाराणसी से चुनावी मैदान में हैं।